8 वर्षों में MSMEs को बैंक क्रेडिट 71% बढ़ा, ऋण खातों की संख्या में 201% की वृद्धि
MSME मंत्रालय के MSME रजिस्ट्रेशन पोर्टल उद्यम पर रजिस्ट्रेशन की संख्या 1.5 करोड़ के मार्क को पार कर गई है
पिछले 8 वर्षों में शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को दिया गया ऋण 71 प्रतिशत बढ़ा है. इस लोन का आंकड़ा वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान 11.71 लाख करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष वर्ष 2021-22 के दौरान बढ़कर 20.11 लाख करोड़ रुपये हो गया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MSME राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बारे में आंकड़े साझा किए हैं.
आंकड़ों के अनुसार, क्रेडिट प्राप्त करने वाले MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) ऋण खातों की संख्या में 201 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह संख्या वित्त वर्ष 2014-15 में 139.14 लाख थी, जबकि FY21 में बढ़कर 420.19 लाख हो गई. लेकिन ऋण राशि में वृद्धि के बावजूद यह संख्या FY22 में घटकर 264.67 लाख हो गई.
ज्यादातर लाभार्थी माइक्रो एंटरप्राइजेस
डेटा के मुताबिक, बैंक क्रेडिट के अधिकतम लाभार्थी माइक्रो एंटरप्राइजेस थे, जिनके ऋण खाते FY15 में 120.19 लाख थे और लोन राशि 4.23 लाख करोड़ रुपये थी. FY21 में लोन राशि बढ़कर 8.21 लाख करोड़ रुपये और ऋण खाते 387.93 लाख हो गए. FY22 में, ऋण खातों की संख्या घटकर 239.58 लाख रह गई, जबकि राशि बढ़कर 8.82 लाख करोड़ रुपये हो गई. इसकी तुलना में, केवल 18.03 लाख छोटे उद्यम ऋण खातों ने वित्त वर्ष 2015 में 5.37 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जबकि FY21 में छोटे उद्यमों के 27.82 लाख ऋण खातों ने 6.62 लाख करोड़ रुपये जुटाए. FY22 में छोटे उद्यमों के 21.88 लाख ऋण खातों ने 7.22 लाख करोड़ रुपये जुटाए.
जहां तक मंझोले उद्यमों की बात है तो केवल 92000 मीडियम एंटरप्राइजेस यूनिट्स ने FY15 में 2.09 लाख करोड़ रुपये के लोन सिक्योर किए. FY21 में 4.44 लाख यूनिट्स ने 2.99 लाख करोड़ रुपये के लोन सिक्योर किए. FY22 में 3.22 लाख यूनिट्स ने 4.06 लाख करोड़ रुपये के लोन सिक्योर किए.
Udyam पोर्टल पर MSME रजिस्ट्रेशंस 1.5 करोड़ के पार
इस बीच एक खबर यह भी है कि MSME मंत्रालय के MSME रजिस्ट्रेशन पोर्टल उद्यम (Udyam) पर रजिस्ट्रेशन की संख्या 1.5 करोड़ के मार्क को पार कर गई है. इस पोर्टल को 1 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के लगभग 15 माह के अंदर ही पोर्टल पर 50 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. उसके बाद के अगले 11 महीनों में MSME रजिस्ट्रेशंस ने 1 लाख का मार्क पार कर लिया था. अगस्त 2022 में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशंस ने 1 करोड़ का मार्क छुआ था.
Edited by Ritika Singh