‘जनता कर्फ़्यू’ के बीच देश भर से सामने आए खूबसूरत नज़ारे, ऐसा भी दिखता है दिल्ली का कनॉट प्लेस
‘जनता कर्फ़्यू’ के बीच देश भर से खूबसूरत नज़ारे सामने आए हैं, आमतौर पर आपको ये नज़ारे शायद ही देखने को मिलें।
प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद देश भर में लोगों के ‘जनता कर्फ़्यू’ का समर्थन किया है। देश के सभी महानगरों के साथ छोटे शहरों में भी लोग अपने घरों में ही रहे और सड़कें एकदम खाली नज़र आईं। इस मौके पर खास यह रहा कि जिन इलाकों में हमेशा भीड़भाड़ बनी रहती थी, इस दौरान वे सभी इलाके एकदम खाली और सूनसान नज़र आए।
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके की तस्वीरें न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है, इन तस्वीरों में कनॉट प्लेस इलाके में बड़ी संख्या में कबूतर मटरगस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जनता कर्फ़्यू के दौरान मुंबई पुलिस ने भी शहर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सड़कें एकदम खाली और साफ नज़र आ रही हैं। मुंबई के बारे में कहावत है कि यह शहर कभी नहीं सोता है, लेकिन यह बात भी पूरी तरह सही नहीं है।
एक यूजर ने कोलकाता की भी तस्वीरें शेयर की हैं, जहां सड़कें सूनी और साफ नज़र आ रही हैं।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 370 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है।