क्या ये फायदा कोरोना वायरस के चलते हुआ है? यूजर ने ट्विटर पर शेयर की है खास तस्वीर
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच यूजर ने मुंबई की यह तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की है, जिसमें शहर का वातावरण बेहद स्वच्छ नज़र आ रहा है।
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया के साथ भारत में भी देखने को मिल रहा है। भारत में तमाम राज्यों से संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 330 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन क्या कोरोना वायरस के चलते कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को भी मिल रहे हैं?
हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने इस दौरान मुंबई की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें शहर का आसमान बेहद स्वच्छ नज़र आ रहा है।
अतुल कसबेकर नाम के इस यूजर ने मुंबई शहर की यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “बाहर देखिये... हवा स्वच्छ नज़र आ रही है, मुंबई में आसमान नीला नज़र आ रहा है, लग रहा है जैसे ग्रह अवकाश पर है। यह मेरे शहर में आम नहीं है।”
यूजर ने इसके साथ यह भी लिखा है कि फोटो में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, मतलब यह फोटो बिना किसी फ़िल्टर के ली गई है।
इस फोटो के पास यूजर ने अन्य लोगों से भी अपने आस-पास की फोटो शेयर करने के लिए कहा, जिसके बाद लोग भी अपने आस-आस के वातावरण की फोटो शेयर कर रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के 2 लाख 86 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें करीब 11 हज़ार 800 लोगों की मौत हुई है, हालांकि 93 हज़ार से अधिक लोगों ने इस बीमारी से रिकवर भी किया है।