बेंगलुरु में बाढ़ से त्राहि-त्राहि, सुपर रिच भी हुए बेहाल; होटल रूम्स का किराया बढ़ा
बेंगलुरु में बाढ़ का आलम यह है कि अमीर और लोकप्रिय लोगों का रहने का ठिकाना कहलाने वाली एप्सिलॉन सोसायटी तक में पानी भर गया है.
भारत का बेंगलुरु बाढ़ (Bengaluru Flood) से त्रस्त है. बाढ़ से होटल कमरों की मांग में तेजी आयी है. घरों में पानी भर जाने से लोगों ने बचाव के लिए होटल का रुख किया है, जिससे कमरों के किराये बढ़ गए हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उद्योग की कंपनियों ने कहा कि शहर के ज्यादातर होटलों में पहले से ही बहुत अधिक भीड़ थी. होटलों की बढ़ी कीमतें केवल बाढ़ की वजह से नहीं हैं. PTI की रिपोर्ट में यात्रा एवं आतिथ्य क्षेत्र के प्रौद्योगिकी मंच ओयो (OYO) के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि वर्तमान में बेंगलुरु में ओयो रूम्स की औसत कीमत 1000 रुपये से थोड़ा ज्यादा है, जिससे शहर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए यह एक किफायती और आसानी से रहने का बेहतर विकल्प बन गया है.
उनका कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि शहर के लिए इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान लोगों को रिहायश के लिए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था मिलेगी. रिपोर्ट में लीला पैलेस बेंगलुरु के एक कर्मचारी के हवाले से कहा गया कि किराये और मांग के आधार पर होटल कीमत हमेशा गतिशील रही है. मौजूदा समय में एक रात के लिए होटल के दो कमरों का किराया 15750 रुपये है, जबकि एक रात के लिए एक कमरे का किराया 15000 रुपये है. इसमें कर भी शामिल है. आईबिस बेंगलुरु सिटी सेंटर के एक कर्मचारी के मुताबिक, बाढ़ से पहले भी शहर के 98 प्रतिशत कमरों की बुकिंग थी. वहीं एक कमरे के लिए शुल्क पहले से ही 6800 रुपये प्रति रात और दो कमरों का किराया प्रति रात 7100 रुपये से अधिक था.
अरबपतियों के घरों तक में भरा पानी
बेंगलुरु में बाढ़ का आलम यह है कि अमीर और लोकप्रिय लोगों का रहने का ठिकाना कहलाने वाली एप्सिलॉन सोसायटी तक में पानी भर गया है. इस सोसायटी में विप्रो चेयरमैन रिशद प्रेमजी, ब्रिटानिया सीईओ वरुण बेरी, बिग बास्केट को-फाउंडर अभिनय चौधरी, बायजूस के को-फाउंडर बायजू रवीन्द्रन तक के घर हैं. एप्सिलॉन में एक बेसिक विला की कीमत भी 10 करोड़ रुपये है. यह कॉस्ट प्लॉट के साइज के आधार पर 80 करोड़ रुपये तक चली जाती है.
अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो इस बारे में है कि कैसे उनके परिवार और उनके पालतू कुत्ते एल्बस को उनकी रेजिडेंशियल सोसायटी में पानी भर जाने के बाद ट्रैक्टर पर इवैक्यूएट किया गया.
फॉक्सवैगन ने शुरू की विशेष सेवा
जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स (Volkswagen) ने बेंगलुरु में बाढ़ की स्थिति से प्रभावित अपने ग्राहकों के लिए विशेष सेवा शुरू की है. कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को 30 सितंबर तक चौबीसों घंटे सड़क किनारे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इस सेवा का उद्देश्य ग्राहकों को जल्द ही अपना सामान्य जीवन फिर से शुरू करने और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्राप्त करने में मदद करना है. प्रभावित वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर नजदीकी डीलरशिप तक पहुंचाया जाएगा.