बीएमसी का बड़ा ऐलान, कोरोना से मौत होने पर कर्मचारी के परिवार के सदस्य को देगी नौकरी

बीएमसी का बड़ा ऐलान, कोरोना से मौत होने पर कर्मचारी के परिवार के सदस्य को देगी नौकरी

Tuesday May 05, 2020,

1 min Read

कोरोना के खिलाफ सबसे आगे आकर लोगों की सेवा कर रही बीएमसी ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है।

सांकेतिक चित्र

सांकेतिक चित्र



मुंबई, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित ड्यूटी करते हुए यदि उसके किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके कानूनी वारिस को नौकरी दी जाएगी।


बीएमसी की ओर से रात में जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि कोविड-19 से लड़ते हुए यदि किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके परिवार के सदस्य को उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।


परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक योग्ता के आधार पर और रिक्तियों को देखते हुए कानूनी वारिस की मजदूर, वार्ड ब्वॉय, चपरासी, कार्यकारी सहायक और कनिष्ठ लेखा निरीक्षक जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।


गौरतलब है कि मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला शहर है। मुंबई में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 8800 मामले सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में कुल मामले 14,541 पहुँच गए हैं।


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 46,541 पहुँच गए हैं, जबकि अब तक 12919 लोग इससे रिकवर हुए हैं।