Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

बायोमेडिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Serigen Mediproducts को मिली 10 करोड़ रु की फंडिंग

पुणे स्थित Serigen Mediproducts की स्थापना डॉ. प्रेमनाथ वेणुगोपालन, डॉ. अनुया निसाल और डॉ. स्वाति शुक्ला ने मिलकर की थी. कंपनी अपनी पेटेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग उन्नत घाव देखभाल, आर्थोपेडिक्स और स्तन कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक सिल्क-बेस्ड मेडिकल प्रोडक्ट्स को विकसित करने के लिए करती है.

बायोमेडिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Serigen Mediproductsने IAN Alpha Fund और Collossa Ventures के साथ-साथ मौजूदा और नए एंजल निवेशकों से 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग कंपनी के पुनर्योजी चिकित्सा में क्रांति लाने के मिशन को आगे बढ़ाने में सहायक होगी.

Serigen Mediproducts की फाउंडर और सीईओ अनुया निसाल ने कहा, “हम इस फंडिंग राउंड में जुटाई गई राशि का उपयोग क्लिनिकल ट्रायल पूरा करने, हमारी प्रोडक्ट लाइन के लिए भारतीय और वैश्विक विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के लिए करेंगे. हम सेल्स और मार्केटिंग प्रयासों में तेजी लाने और हमारी टीम के निर्माण और मजबूती के लिए भी इस राशि का उपयोग करेंगे.”

IAN Alpha Fund की मैनेजिंग पार्टनर सारिका सक्सेना ने कहा, “हम Serigen में अपने निवेश को लेकर रोमांचित हैं, जिसने क्रिटिकल केयर के लिए मेडिकल प्रोडक्ट विकसित किए हैं. हम संस्थापकों और विश्व स्तर पर प्रशंसित कंपनी बनाने के उनके दृष्टिकोण के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.”

Collossa Ventures के फाउंडर और सीईओ आशु सुयश ने कहा, “हमें ऊतक पुनर्जनन में उनके बेहतरीन कार्य में Serigen Mediproducts का समर्थन जारी रखने पर गर्व है. हम Serigen के प्रोडक्ट्स को रोगी की देखभाल में बदलाव करते हुए और चिकित्सा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.”

पुणे स्थित Serigen Mediproducts की स्थापना डॉ. प्रेमनाथ वेणुगोपालन, डॉ. अनुया निसाल और डॉ. स्वाति शुक्ला ने मिलकर की थी. कंपनी अपनी पेटेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग उन्नत घाव देखभाल, आर्थोपेडिक्स और स्तन कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक सिल्क-बेस्ड मेडिकल प्रोडक्ट्स को विकसित करने के लिए करती है.

Serigen ने तीन इनोवेटिव प्रोडक्ट विकसित किए हैं: सेरियोस (Serioss) ऑस्टियोकंडक्टिव बोन वॉयड फिलर है, जबकि सेरिडर्म (Seriderm) घाव भरने में तेजी लाने के लिए रेशम प्रोटीन का उपयोग करके डिज़ाइन किया गया एक शोषक घाव ड्रेसिंग है, वहीं सेरिमैट (Serimat) एक रेशम प्रोटीन जाल है, जिसका उपयोग विभिन्न अंगों की पुनर्निर्माण सर्जरी में किया जाता है. ये प्रोडक्ट चिकित्सा पेशेवरों के लिए अत्याधुनिक समाधान प्रदान करते हैं, घाव की देखभाल और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं में रोगी के परिणामों को बढ़ाने के लिए रेशम प्रोटीन के अद्वितीय गुणों का लाभ उठाते हैं.

यह भी पढ़ें
बायोटेक स्टार्टअप Cambrian Bioworks ने जुटाई 12 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग