आखिर क्यों एक दुल्हे को 108 बार लिखना पड़ा 'मैं जोरू का गुलाम बनकर रहूंगा'
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक फैमिली कोर्ट में एक अनोखा मामला तब सुनने में आया, जब मंगेतर के एक चुटकुले पर होने वाले पति को ना कहना महंगा पड़ गया।
चुटकुले का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों की सगाई टूट गई और 20 मई को होने वाली शादी भी टल गई। उसके बाद मामला फैमिली कोर्ट पहुंचा, जहां दुल्हे को 108 बार ‘मैं जोरू का गुलाम हूं’ लिखना पड़ा तब जाकर दुल्हन मानी।
वहीं, लड़के ने लड़की से भोपाल के फैमिली कोर्ट कोर्ट में कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। साथ ही उसने 108 बार ‘मैं जोरू का गुलाम बनकर रहूंगा’ लिखा। इसके बाद दोनों के बीच बात बनी और अब आगामी 10 जून को दोनों की शादी होनी है।
रिपोर्ट के अनुसार सगाई के बाद मंगेतर ने अपने होने वाले पति को एक वीडियो जोक भेजा। वीडियो देख लड़के ने जवाब दिया कि मैं इस कैटगरी में नहीं हूं। ऐसे लोगों की अलग कैटगरी होती है।
मंगेतर का यह जवाब लड़की को पसंद नहीं आया और उसने सगाई तोड़ दी।
इस हाईवॉल्टेज ड्रामे के चलते दोनों की लगातार 4 दिन तक काउंसलिंग करनी पड़ी तब जाकर दोनों के बीच सुलह हो पाई।
आपको बता दें कि इससे पहले दोनों की शादी बीती 20 मई को होनी थी लेकिन मंगेतर के इस हाईवॉल्टेज ड्रामे के बाद अब दोनों की शादी 10 जून को होगी।
Edited by रविकांत पारीक