ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोरिस जॉनसन ने की नई नियुक्ति

ऋषि सुनक के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान वित्त मंत्री के रूप में उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की और देश की उत्कृष्ट सेवा करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोरिस जॉनसन ने की नई नियुक्ति

Wednesday July 06, 2022,

3 min Read

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था. इसके बाद वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) समेत सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. ऋषि सुनक भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (N.R. Narayana Murthy) के दामाद हैं. बोरिस जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ कदाचार की शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें ‘डिप्टी चीफ व्हिप’ के सरकारी पद पर नियुक्त किया.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के तत्काल बाद भारतवंशी ब्रिटिश मंत्री सुनक ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर किया. सुनक ने ट्वीट किया, ‘‘जनता सरकार से यह सही अपेक्षा रखती है कि वह उचित तरीके से, सक्षम तरीके से और गंभीरता से चले. मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी मिनिस्टीरियल जॉब हो सकता है. लेकिन मेरा मानना है कि ये स्टैंडर्ड, आवाज उठाने लायक हैं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.'

42 वर्षीय भारतीय मूल के सुनक पहले हेज फंड मैनेजर रह चुके हैं. उन्होंने 2015 में कंजर्वेटिव पार्टी के संसद सदस्य चुने जाने के लिए अपना वित्तीय करियर छोड़ दिया था. उनकी शादी, नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ हुई है.

अब कौन है नया वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शिक्षा मंत्री दिम जहावी को नया वित्त मंत्री नियुक्त कर दिया है. साथ ही घोषणा की है कि स्टीव बार्कले देश के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. सुनक और साजिद ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब हाल ही में एक पूर्व नौकरशाह ने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ आरोपों से निपटने के ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के तरीके को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था. सुनक के इस्तीफा देने के बाद जॉनसन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान वित्त मंत्री के रूप में उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की और देश की उत्कृष्ट सेवा करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. जॉनसन ने जावेद के इस्तीफे पर कहा कि उनकी बहुत याद आएगी. आगे कहा, ‘‘आपने इस सरकार और ब्रिटेन के लोगों के लिए उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं.’’

इन लोगों ने भी दिया इस्तीफा

इसके बाद, कंजर्वेटिव पार्टी के उपाध्यक्ष बिम अफोलामी सहित कुछ अन्य लोगों ने भी इस्तीफा दे दिया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जावेद के संसदीय निजी सचिव (पीपीएस) साकिब भट्टी ने भी इस्तीफा दे दिया है. उत्तरी आयरलैंड के मंत्री ब्रैंडन लुईस के पीपीएस जोनाथन गुलिस ने भी इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम लोगों की सेवा करने की बजाय अपनी छवि सुधारने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.’’