ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, बोले- दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी छोड़ने का दुख

अब तक बोरिस जॉनसन की पार्टी के 50 से ज्‍यादा मंत्री इस्‍तीफा दे चुके हैं, जिसमें उनके करीबी ऋषि सुनक भी शामिल हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, बोले- दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी छोड़ने का दुख

Thursday July 07, 2022,

3 min Read

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह कंजर्वेटिव पार्टी (टोरी) के लीडर के पद से हट चुके हैं. हालांकि नए टोरी लीडर का चुनाव होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जॉनसन ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी को छोड़ते हुए वह दुखी हैं. 58 वर्षीय जॉनसन ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रभारी बने रहेंगे, जब तक कि कंजर्वेटिव पार्टी के एक सम्मेलन में नया लीडर चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. पार्टी का सम्मेलन अक्टूबर में होने वाला है.

उन्होंने यह भी कहा कि वह नए लीडर को जितना हो सकता है सहयोग देंगे. बता दें कि देश के नए वित्त मंत्री नदीम जहावी ने ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बनने के 36 घंटे बाद ही जॉनसन के इस्तीफे की मांग की थी. जहावी ने एक पत्र लिखकर जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आपको अपने दिल में पता है कि सही कदम क्या होगा ...अब जाइए.’’

50 से ज्यादा मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जॉनसन की पार्टी के 50 से ज्‍यादा मंत्री इस्‍तीफा दे चुके हैं, जिसमें उनके करीबी ऋषि सुनक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के तत्काल बाद भारतवंशी ब्रिटिश मंत्री सुनक ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कई अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया. अब ब्रिटेन की कमान किसके हाथ में आएगी, इस पर सबकी नजरें हैं. यूके का नया पीएम बनने की रेस में कुछ नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आ रहे हैं. सबसे आगे नदीम जहावी और ऋषि सुनक का नाम है. इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस और लोकप्रिय राजनेता जर्मी हंट का नाम भी रेस में है.

क्यों चली इस्तीफों की लहर

हाल ही में एक पूर्व नौकरशाह ने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ आरोपों से निपटने के ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के तरीके को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था. जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ कदाचार की शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें ‘डिप्टी चीफ व्हिप’ के सरकारी पद पर नियुक्त किया. इसके बाद वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) समेत सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. 


Edited by Ritika Singh