आ रही है बंटी और बबली 2, लेकिन साथ में है ये बड़ा ट्विस्ट
बंटी और बबली के सीक्वल की घोषणा हो चुकी है। फिल्म में अब अभिषेक बच्चन की जगह सैफ आली खान को कास्ट किया गया है, वहीं इसी के साथ सिद्धान्त चतुर्वेदी और नई अभिनेत्री शारवरी भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगी।
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान 11 सालों बाद “बंटी और बबली 2” में एक साथ काम करने जा रहे हैं। रानी 2005 में आयी इसकी मूल फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आयी थी। वह इस फिल्म के “रीबूटेड सीक्वल” के साथ धमाका कर सकती हैं। सैफ इस फिल्म में अभिषेक की जगह बंटी के किरदार में होंगे। इस फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और नयी अभिनेत्री शारवरी भी नजर आएंगे।
निर्माताओं के अनुसार इस सीक्वल में बंटी और बबली की चोर जोड़ी 10 साल के बाद दो अवतारों में दिखेंगी । पहली सिद्धार्थ और शारवरी और दूसरी रानी और सैफ। सैफ फिल्म “हम तुम” और “ता रा रम पम” में रानी के साथ नजर आए थे और “मर्दानी 2” की अभिनेत्री के साथ काम करने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं।
रानी ने कहा,
“बंटी और बबली की सफलता के बाद मैं और अभिषेक इस फिल्म के सीक्वल के साथ वापस आना चाहते थे, लेकिन वैसा हो नहीं पाया।”
सैफ ने कहा,
“ रानी के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा मजेदार रहा है। हम फिर से एक साथ काम करने को तैयार हैं। सबसे अच्छी बात यह कि हमारी वापसी फिर से यशराज फिल्म्स के साथ हो रही है।”
इस फिल्म को लेकर रानी मुखर्जी कहती हैं कि,
“दर्शकों ने मूल फिल्म को काफी सराहा था, इसी प्यार के चलते यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का निर्णय लिया है।”
मालूम हो कि इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा कर रहे हैं।
बंटी और बबली 2 की बात करें तो फिल्म में आज के जमाने का का सेट लगाया गया है। फिल्म में गली बॉय फेम सिद्धान्त चतुर्वेदी बंटी की भूमिका में नज़र आएंगे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक वरुण शर्मा कहते हैं,
“हम सिद्धान्त को बंटी के रोल में लेकर खासे उत्साहित हैं। गली बॉय के बाद वो सबके चहेते बन चुके हैं। वो बेहद अच्छे एक्टर हैं और बंटी के रोल में फिट बैठते हैं।”
(Edited by प्रियांशु द्विवेदी )