चेन्नई के आर्टिस्ट ने ऑटोरिक्शा को दिया कोरोना का रूप, देखिए जागरूकता फैलाने का इनका अलग अंदाज
चेन्नई के एक कलाकार ने कोरोनावायरस महामारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ऑटोरिक्शा को कोरोनावायरस की शक्ल में तब्दील कर दिया।
तमिलनाडु के चेन्नई के एक कलाकार ने नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक ऑटोरिक्शा को कोरोनावायरस के आकार में बदल दिया।

फोटो क्रेडिट: Twitter/ANI
ऑटोरिक्शा को कोरोनावायरस की माइक्रोस्कोपिक इमेज की तरह, बल्बों के साथ लाल स्पाइक्स में कवर किया हुआ देखा जा सकता है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कलाकार ने कहा,
"इसके पीछे विचार यह है कि जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं, उन्हें जागरूक किया जाए। लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो उन्हें जुर्माना देना होगा।"
पुलिसकर्मियों का 'कोरोना हेलमेट'
इससे पहले चेन्नई पुलिस का एक जवान कोरोनावायरस हेलमेट पहनकर लोगों को जागरुक करते नजर आया था।
पुलिसकर्मी ने एएनआई से कहा,
"यह कोरोना हेलमेट एक कदम है जिसे हम यह सुनिश्चित करने के लिए ले रहे हैं कि लोग पुलिस की गंभीरता से अवगत हों। हेलमेट कुछ अलग करने का प्रयास है जब मैं इसे पहनता हूं तो कोरोनावायरस का विचार यात्रियों के दिमाग में आता है। विशेष रूप से, बच्चे इसे देखकर दृढ़ता से प्रतिक्रिया करते हैं और घर ले जाना चाहते हैं।”
Edited by रविकांत पारीक
Share on