चेन्नई को मिलेगा आंध्र प्रदेश की कृष्णा नदी से आठ टीएमसी फुट पानी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के उनके समकक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी एक अनुरोध पर कृष्णा नदी से आठ टीएमसी फुट पानी छोड़ने पर राजी हो गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पानी से चेन्नई को बहुत राहत मिलेगी और शीघ्र ही इसके पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आप सभी से खुशखबरी साझा करूं कि जब पानी यहां पहुंच जायेगा तो चेन्नई के लोगों को निर्बाध एवं सुरक्षित पेयजल मिलेगा।’’
उन्होंने तमिलनाडु का अनुरोध स्वीकार करने पर रेड्डी को धन्यवाद दिया।
तमिलनाडु के मंत्रियों एस पी वेलुमणि और डी जयकुमार ने शुक्रवार को विजयवाड़ा में रेड्डी से मुलाकात की थी और पलानीस्वामी की ओर से उन्हें एक पत्र सौंपा था। इस पत्र में चेन्नई के भारी पेयजल संकट को दूर करने के लिए कृष्णा नदी से पानी तेलुगू गंगा नहर के माध्यम से तत्काल छोड़े जाने का अनुरोध किया गया था।