Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

क्लाइमेट-टेक स्टार्टअप Newtral.io ने PedalStart की अगुवाई में जुटाए 64 लाख रुपये

ताजा फंडिंग Newtral.io की ग्रोथ को बढ़ावा देगी और कार्बन अकाउंटिंग और सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग की जरूरतों पर केंद्रित अत्याधुनिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विकास में तेजी लाएगी.

क्लाइमेट-टेक स्टार्टअप Newtral.io, जोकि कंपनियों के लिए सस्टेनेबिलिटी सॉफ्टवेयर डेवलप करता है, ने PedalStart के नेतृत्व में 64 लाख रुपये की फंडिंग जुटाने की घोषणा की है. गुरुग्राम स्थित PedalStart एक स्टार्टअप एक्सेलेरेटर है, जो अर्ली-स्टेज स्टार्टअप्स को सपोर्ट करता है.

ताजा फंडिंग Newtral.io की ग्रोथ को बढ़ावा देगी और कार्बन अकाउंटिंग और सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग की जरूरतों पर केंद्रित अत्याधुनिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विकास में तेजी लाएगी.

इस अवसर पर Newtral.io के को-फाउंडर और सीईओ अवी चुडासमा (Avi Chudasama) ने कहा, "हम PedalStart के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं क्योंकि हम कंपनियों को नेट ज़ीरो लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के अपने मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं. यह फंडिंग एक प्रमुख मील का पत्थर दर्शाती है जो हमारे विकास पथ को गति देगी और हमें वैश्विक बाजारों में स्थायी समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम बनाएगी."

Newtral.io प्लेटफ़ॉर्म की मदद से कंपनियां अपने कार्बन उत्सर्जन को प्रभावी ढंग से माप सकती हैं, उत्सर्जन में कमी के क्षेत्रों की पहचान कर सकती हैं, कस्टम डैशबोर्ड बना सकती हैं और स्थायी प्रथाओं को निर्बाध रूप से अपना सकती हैं.

PedalStart के को-फाउंडर मानस पाल और आदित्य डारोलिया ने कहा, "हम Newtral.io की टीम और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रभावित हैं. Newtral.io नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने की दिशा में कंपनियों को उनकी यात्रा में समर्थन देने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात है, और हम उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं."

Newtral.io के सलाहकार और कार्बन एक्सपर्ट डॉ. सुदर्शन दत्ता ने कहा, "कंपनियों को कार्बन अकाउंटिंग डेटा पॉइंट्स, डैशबोर्ड, कटौती लक्ष्य निर्धारित करने और व्यवहार संबंधी चुनौतियों को हल करने में मदद करने का Newtral.io का दृष्टिकोण सस्टेनेबिलिटी टीमों के लिए एक महान मूल्यवर्धन हो सकता है."

Newtral.io के को-फाउंडर और सीएमओ अनुराग पॉल ने कहा, “बेहतर कार्बन अकाउंटिंग समाधान मुहैया करके, हम अपने ग्राहकों को एक गतिशील नियामक परिदृश्य को नेविगेट करते हुए उनके स्थिरता उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाते हैं. इनोवेशन, सहयोग और डिज़ाइन-आधारित दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें सार्थक परिवर्तन लाने वाले और नेट-जीरो भविष्य को अपनाने वाली कंपनियों के लिए पसंदीदा पार्टनर के रूप में स्थापित करती है."

Newtral.io के को-फाउंडर सीटीओ विनोद सोनगरा ने कहा, “जब क्लाइमेट एक्शन की बात आती है तो एक्यूरेट डेटा कलेक्शन (विशेष रूप से स्कोप 3 स्तर पर) और कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि संगठनों के लिए एक बड़ी चुनौती रही है. हम अपनी इनोवेटिव और स्केलेबल टेक्नोलॉजी के साथ इन चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें
Minifeel ने 100X.VC की अगुवाई में प्री-सीड राउंड में जुटाए 3 करोड़ रुपये