कोरोना: CRPF जवानों ने अपने एक दिन की सैलरी की दान, प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 33 करोड़ 81 लाख रुपये
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग करते हुए CRPF जवानों ने अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया है।
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देश भर से सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। हर कोई अपने स्तर पर मदद करने को तैयार दिख रहा है। सरकारी और निजी संस्थान भी इस मुहिम में अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस लड़ाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। सीआरपीएफ़ जवानों ने अपनी एक दिन की सैलरी को प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है, इस तरह CRPF की तरफ से प्रधामन्त्री राहत कोष में 33 करोड़ 81 लाख रुपये जमा कराये गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की है। इस लॉक डाउन में लोगों को दैनिक जरूरत का समान आसानी से मिल सके इस पर भी सरकार पूरी तरह सतर्क है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 745 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इससे अब तक 16 लोगों की जानें भी जा चुकी हैं, हालांकि कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी 50 पहुँच चुकी है।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के लाख 32 हज़ार मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस महामारी के चलते 24 हज़ार लोग दम तोड़ चुके हैं, हालांकि इससे 1 लाख 24 हज़ार से अधिक लोग रिकवर भी हुए हैं।