कोरोना महामारी के बीच कुछ इस तरह कांटैक्टलेस तरीके से बिक रही है शराब, आनंद महिंद्रा ने भी कर डाली तारीफ
कोरोना वायरस महामारी के इस कठिन समय में सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाए रखने के लिए लोग जुगाड़ का सहारा ले रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग कितनी जरूरी है ये अब सभी को समझ आ चुका है। लोग इस समय एक-दूसरे से शारीरिक रूप से उचित दूरी बनाए रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं और इसी क्रम में नए-नए आइडिया भी लोगों के दिमाग में पनप रहे हैं।
कुछ इसी तरह शराब विक्रेता के दिमाग में उपजा एक ऐसा ही आइडिया देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के माध्यम से शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में शराब की दुकान में सोशल डिस्टेन्सिंग का बड़े ही नायाब तरीके से पालन किया जा रहा है।
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक शराब की दुकान के काउंटर पर एक पाइप फिट किया गया है, जिसके जरिये ही ग्राहक पैसे दे रहा है और शराब की बोतल प्राप्त कर रहा है।
आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए इसे चतुर लेकिन कच्चा बताया है। इसी के साथ उन्होने कांटैक्टलेस स्टोरफ्रंट की आवश्यकता पर भी रोशनी डालने की कोशिश की है।
ट्विटर पर आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इसे 13 सौ से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।
वीडियो पर कमेन्ट करते हुए कुछ लोग इस इनोवेशन की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अन्य सुझाव भी दे रहे हैं।