कोरोना वायरस: सेना ने बनाई बेहतरीन हैंड सैनिटाइजिंग मशीन, गौतम गंभीर ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
March 25, 2020, Updated on : Wed Mar 25 2020 15:31:30 GMT+0000

- +0
- +0
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय सेना ने एक बेहतरीन हैंड सैनिटाइज़िंग मशीन बनाई है, जिसे बिना हाथ लगाए ऑपरेट किया जाता है।

कोरोना वायरस के चलते सेना ने हाथ धोने की यह बेहतरीन मशीन बनाई है।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश भर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है, इसी के साथ सभी से घर पर रहने और साफ-सफाई का खास खयाल रखने की अपील की जा रही है। इस दौरान लोगों से उनके हाथ साफ रखने के लिए भी कहा जा रहा है।
इन सब के बीच भारतीय सेना ने एक बेहतरीन हैंड सैनिटाइज़िंग मशीन बनाई है, जिसे बिना हाथ लगाए ऑपरेट किया जा सकता है। यह खास वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर शेयर किया है।
इस खास हैंड सैनिटाइज़िंग मशीन को पैरों से ऑपरेट किया जाता है। गौतम गंभीर ने वीडियो के साथ दिये गए कैप्शन में लिखा है, 'इनोवेशन भारतीय सेना का नाम है। सुपरकूल हैंड सैनिटाइज़िंग मशीन। ग्रेट जॉब।'
गौतम गंभीर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 14 हज़ार से अधिक लाइक्स और इसे 2 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है, जबकि इस वीडियो को 77 हज़ार से अधिक बार देखा गया है।
इस वीडियो में एक जवान मशीन के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहा है और मशीन के साथ खड़ा एक जवान इसके उपयोग का तरीका बता रहा है। मशीन में दो पैडल दिये गए हैं, जिनमे से एक से पानी और दूसरे से लिक्विड शोप निकलता है। वीडियो के अनुसार इस मशीन को सेना के एसएमटी हेडक्वाटर वर्कशॉप में तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए देश भर में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है। देश भर में कोरोना वायरस के संबंध में डाटा इकट्ठा करने वाली एक वेबसाइट covid19india डॉट ओआरजी के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 577 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 40 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।
- +0
- +0