कोरोना वायरस : मथुरा के सभी न्यायालय एक सप्ताह के लिए बंद
मथुरा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर मथुरा जनपद के सभी अधीनस्थ न्यायालय, वाणिज्यिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, भूमि अधिग्रहण तथा पुनर्वास प्राधिकरण इत्यादि सभी जनपदीय न्यायालय 28 मार्च तक बंद रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जनपद न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला देते हुए जनपद के सभी न्यायालयों, तहसील न्यायालयों आदि के अगले सप्ताह तक बंद रहने के निर्देश दिए हैं।
इस अवधि में हिरासत में लिये गये एवं गिरफ्तार अभियुक्तों की जमानत के सभी कार्य अवकाश के दिनों के समान हिरासत मजिस्ट्रेट पूर्ववत संपन्न कराते रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे इस दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से परहेज करें एवं सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने से बचें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वे केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं उपचार के लिए जारी किए जाने वाले सभी दिशा-निर्देशों का भली प्रकार अनुपालन करें।