Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

केरल में इन 'शराबियों' ने दिया सोशल डिस्टैंसिंग का अनूठा उदाहरण, हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

केरल में इन 'शराबियों' ने दिया सोशल डिस्टैंसिंग का अनूठा उदाहरण, हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

Saturday March 21, 2020 , 3 min Read

गुरुवार को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों से 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की। पीएम ने कहा कि 22 मार्च (रविवार) को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी देशवासी घरों में रहें। साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से पर्याप्त दूरी रखने की सलाह देते हुए कहा कि सभी लोग 'सोशल डिस्टैंसिंग' को अपनाएं।


k

सांकेतिक चित्र (फोटो क्रेडिट: calmatters)



पीएम की अपील का असर होता भी दिख रहा है। लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बना रहे हैं। इन सबके बीच केरल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कराहट का कारण बन रही है। केरल के थालासेरी में एक ठेके के बाहर शराब लेने के लिए खड़े लोगों ने सोशल डिस्टैंसिंग का अनूठा उदाहरण दिया है। यहां पर शराब लेने आए लोग आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर खड़े हैं। यह सावधानी इसलिए रखी गई है ताकि कोरोना वायरस ना फैल पाए।


इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पा रहे हैं। रोहित नाम के ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर इसे पोस्ट किया और लिखा,

'केरल के कन्नूर जिले के थालासेरी स्थित शराब की दुकान का एक दृश्य। लगता है लोग पूरे मन से केरल सरकार और शैलजा टीचर (स्वास्थ्य मंत्री) के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। सोशल डिस्टैंसिंग का एक पर्फेक्ट उदाहरण।'

इस फोटो को कई लोगों ने शेयर किया। ट्विटर यूजर्स ने शराब के लिए खड़े लोगों के धैर्य और अनुशासन की तारीफ की। यूजर्स ने कहा कि देश के बाकी लोगों को इन शराब खरीदने वालों से सीखना चाहिए कि नियमों का पालन कैसे किया जाता है।

 फोटो के अलावा कई विडियोज भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वायरल हो रहे फोटोज और विडियोज किस जगह के हैं लेकिन ट्वीट्स से पता चला है कि वे केरल राज्य के हैं। विडियो में शराब लेने वाले लोगों को शराब की दुकान के बाहर खड़े होने के लिए जगह निश्चित की गई है। दुकान के बाहर पर्याप्त दूरी पर एक के बाद एक सफेद लाइनें बनाई गई हैं। लोगों को इन्हीं लाइनों के पीछे खड़े होना है। शराब लेने आए लोगों का अनुशासन ऐसा कि वे बनाए गए नियम का पालन भी पूरे मन से कर रहे हैं। पहले आप विडियो देखें...

अब वहां रोज जाने वाले ग्राहकों के लिए तो ऐसा पहली बार हुआ है। पहली बार यह सब देखकर कई लोग तो चौंक गए। फिर वहां दुकान के सदस्यों ने उन्हें इस बारे में समझाया तो उन्हें सोशल डिस्टैंसिंग के बारे में समझ आया और सभी पालन करने लगे।

बात करें, 'जनता कर्फ्यू' की तो पीएम मोदी ने लोगों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की थी। एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें सभी देशवासी अपने-अपने घरों में रहेंगे। इसके लिए केंद्रीय और राज्य सरकारों ने पूरी तैयारी भी कर ली है। महाराष्ट्र में 4 बड़े शहरों को 'बंद' कर दिया गया है, दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी, अधिकतर शहरों में धारा 144 लगा दी गई है।