कोरोना वायरस : देश में मृतकों की संख्या 25 तक पहुंची, अब तक कुल 979 पुष्ट मामले
March 29, 2020, Updated on : Sun Mar 29 2020 12:31:30 GMT+0000

- +0
- +0
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 979 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया।

सांकेतिक चित्र (फोटो क्रेडिट: dailyexpress)
मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए। दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई।
सुबह 10 बजे जारी ताजा आंकड़ों में मंत्रालय ने बताया कि देश में 867 सक्रिय संक्रमित थे जबकि 86 लोगों का इलाज कर दिया गया अथवा उन्हें छुट्टी दे दी गई और एक दूसरी जगह चला गया।
इसके मुताबिक, देश में 48 विदेशियों समेत कुल 979 कोरोना वायरस संक्रमित हैं।
- +0
- +0