सोसाइटी में अपना स्वागत देख रो पड़ीं ‘कोरोना योद्धा’
सोसाइटी के लोगों का उनके लिए अभिवादन देख डॉक्टर राजश्री खुद भी भावुक हो गईं।
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में ‘कोरोना योद्धा’ जी जान से लगे हुए हैं और 3 मई को इनहि कोरोना योद्धाओं को सेनाओं की तरफ से सलामी भी पेश की गई। देश भर में लोग इन सभी कोरोना योद्धाओं का अभिवादन कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
यह वीडियो बेंगलूरु का है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज कर घर वापस आ रही डॉक्टर का उनकी सोसाइटी के लोगों ने ऐसा स्वागत किया कि डॉक्टर भी भावुक हो उठीं। मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक ले लिए बढ़ा दिया गया है।
बेंगलुरु की रहने वाली डॉक्टर विजयश्री इस समय एमएस रमैया मेमोरियल हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही हैं। इस वीडियो में डॉक्टर विजयश्री भी अपने पड़ोसियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देती हुई नज़र आ रही हैं।
ख़बर लिखे जाने तक कर्नाटक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 614 पहुँच चुकी है, जबकि बेंगलुरु में कुल 149 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,076 मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक 11,059 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।