अनुठी पहल! लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए पुलिस ने शुरू की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं
जयपुर, लॉकडाउन के दौरान घर पर लोग बोर नहीं हों और मनोरंजन और अपनी रचनात्मकता को सकारात्मक तरीके से पेश कर सकें इसके लिए राजस्थान के चूरू जिले की पुलिस ने अनेक आनलाइन प्रतियोगिताएं शुरू की हैं।
इनमें युवाओं के लिए डांस, युवतियों के लिए मेहंदी, बच्चों के लिए कहानी कविता व गृहिणियों के लिए कुकिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
चूरू पुलिस ने सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ रोमांचक पुरस्कारों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत की है। चयनित प्रविष्टियों को चूरू पुलिस दैनिक आधार पर सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करेगी।
प्रतियोगिता को विभिन्न आयुवर्गो में बांटा गया है जो 3-10 साल के बच्चों, 11-17 साल के जूनियर्स और सीनियर्स के लिए 18+ साल है। प्रतिभागी को अभिनय, नृत्य, गायन, वाद्य संगीत, कविता लेखन, स्टैंड-अप कॉमेडी और खाना पकाने की विधि का 30 सेकंड से 4 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करना होगा छायाचित्र प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को इन-होम फोटोग्राफी, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, कविता, निबंध, कहानियां, गीत लेखन, रंगोली और मेहँदी कला की फोटो पीडीएफ में भेजी जा सकता है।
प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। यदि सरकार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाती है तो प्रतियोगिता के प्रविष्टियों के जमा कराने की तिथि को बढाया जायेगा।
चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस पर लोगों का अच्छा रुझान देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रायोजकों के रूप में स्थानीय संस्थानों को अपना साझेदार बनाया है। विजेताओं को 'पुलिस मित्र' के रूप में काम करने का मौका देने के अलावा गिफ्ट हैम्पर्स और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।
गौतम ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को लॉकडाउन की अवधि में किसी गतिविधि में लिप्त कर रोमांचक इनाम पाने की होड़ में शामिल करना है।
Edited by रविकांत पारीक