लॉकडाउन: ओडिशा में 4.5 लाख शहरी गरीबों के लिए सौ करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा
भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन से प्रभावित लगभग साढ़े चार लाख शहरी गरीब परिवारों के लिए राहत के तौर पर सौ करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा शनिवार को की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहरी वेतन रोजगार योजना के जरिये 114 शहरी निकाय क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवारों को आजीविका मिल सकेगी।
योजना का क्रियान्वयन मिशन शक्ति विभाग की सहायता से किया जाएगा और यह सितंबर माह तक जारी रहेगी ताकि कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
अधिकारी ने कहा कि वेतन सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में हर सप्ताह जमा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना के अनुपालन के दौरान लॉकडाउन के नियमों और सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य लॉकडाउन से सर्वाधिक प्रभावित हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को श्रम आधारित कार्य के जरिये आजीविका कमाने के अवसर उपलब्ध कराना है।
Edited by रविकांत पारीक