पश्चिम बंगाल में स्कूल के विद्यार्थियों ने बनायी ‘आयुर्वेदिक संक्रमण मुक्त सुरंग’

पश्चिम बंगाल में स्कूल के विद्यार्थियों ने बनायी ‘आयुर्वेदिक संक्रमण मुक्त सुरंग’

Tuesday June 16, 2020,

1 min Read

कोलकाता, पूर्वी बर्दवान जिले के एक निजी स्कूल के विद्यार्थयों ने शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश करने वाले लोगों को संक्रमण मुक्त करने के लिए ‘आयुर्वेदिक संक्रमण मुक्त सुरंग’ का निर्माण किया है।


k

मेमारी क्रिस्टल मॉडल स्कूल के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एक बार में सुरंग के भीतर 12 लोगों को संक्रमण मुक्त किया जा सकता है। ‘आयुर्वेदिक सैनिटाइजर’ में कपूर का तेल, मेंथॉल और अजवाइन तेल है। इस सुरंग का निर्माण स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की निगरानी में स्कूल के टेक्नोलॉजी क्लब वर्कशॉप में किया है।


प्रवक्ता ने कहा,

‘‘इस सुरंग में प्रवेश करने वाले लोगों पर स्वत: ही यह आयुर्वेदिक संक्रमणमुक्त पदार्थ का छिड़काव हो जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल संक्रमण मुक्त करने वाला पदार्थ तैयार करने में किया जाता है लेकिन इसका विपरित असर लोगों पर पड़ सकता है। लेकिन आयुर्वेदिक सैनिटाइजर में ऐसा नहीं होगा।


इससे पहले बिड़ला औद्योगिक एवं टेक्नोलॉजी संग्रहालय, कोलकाता में आयुर्वेदिक सुरंग लगायी गयी थी।



Edited by रविकांत पारीक