पेरिस में पानी में मिला कोरोना वायरस! अधिकारियों के उड़ गए होश
कोरोना वायरस के संदर्भ में पेरिस से सामने आई नई ख़बर ने सभी के होश उड़ा दिये हैं।
कोरोना वायरस के संबंध में सामने आए नए दावों ने एक बार फिर से सबसे होश उड़ा दिये हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस में पानी में कोरोना वायरस के बारीक सुराग मिले हैं, हालांकि इस पानी का उपयोग सड़कों की सफाई आदि में ही किया जाता था, लेकिन बावजूद इसके वहाँ के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के अनुसार पेरिस वॉटर अथॉरिटी ने राजधानी से 27 सैंपल इकट्ठे किए थे, जिनमें 4 में कोरोना वायरस के अंश पाये गए हैं, हालांकि ऐतिहात के तौर पर इस पानी की सप्लाई को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
पेरिस के पर्यावरण अधिकारी का कहना है कि शहर में पीने के पानी की सप्लाई स्वतंत्र नेटवर्क के जरिये की जाती है, इसलिए पीने के पानी में कोई संकट नहीं है।
पेरिस में यह पानी सेइन नदी या नहर से लिया जाता है, जिसका उपयोग मुख्यता शहर की सड़कें साफ करने में किया जाता है, गौरतलब है कि पेरिस के वाटर फाउंटेन में भी इसी पानी की सप्लाई की जाती है। पेरिस में अधिकारी अब इस पर आगे का फैसला ले रहे हैं।
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1 लाख 52 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें 36 हज़ार से अधिक लोग इससे रिकवर हुए हैं।
वहीं वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 24 लाख से अधिक मामले पाये जा चुके हैं, जबकि अबतक 6 लाख 25 हज़ार से अधिक लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।