Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

देश की अंडर 19 टीम ने चार देशों के बीच हुए टूर्नामेंट में जीता खिताब, विश्वकप के लिए ठोंकी दावेदारी

देश की अंडर 19 टीम ने चार देशों के बीच हुए टूर्नामेंट में जीता खिताब, विश्वकप के लिए ठोंकी दावेदारी

Friday January 10, 2020 , 2 min Read

asd

भारत की अंडर 19 टीम



भारत की अंडर 19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के बीच चल रहे चतुष्कोणीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटा कर यह प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। भारत ने इस प्रतियोगिता को जीतने के साथ ही आने वाले अंडर 19 विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है।


विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के शतक और बायें हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर के चार विकेट की मदद से भारत ने गुरुवार को यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से हराकर चार देशों का अंडर-19 टूर्नामेंट जीता।


जुरेल ने 115 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन जबकि तिलक वर्मा ने 103 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाये जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।


अंकोलेकर ने इसके बाद 31 रन देकर चार विकेट लिये और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर उसकी पूरी टीम को 43.1 ओवर में 190 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी।



भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी तथा यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना और कप्तान प्रियम गर्ग के जल्दी आउट होने से एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 13 रन था।


जुरेल और वर्मा ने यहां से जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 164 रन जोड़कर भारतीय पारी को संवारा। सिद्धेष वीर ने भी 37 गेंदों पर 48 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएट्जी ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये।


दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसकी तरफ जैक लीस ने सर्वाधिक 52 रन बनाये जबकि जोनाथन बर्ड ने 39 रन का योगदान दिया।


अंकोलेकर के अलावा रवि बिश्नाई ने दो जबकि वीर, वर्मा, जायसवाल और आकाश सिंह ने एक एक विकेट लिया।


गौरतलब है कि अगला अंडर-19 विश्व कप साउथ अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 9 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में भारतीय अंडर 19 टीम की यह जीत न सिर्फ विश्वकप की तैयारियों को पुख्ता कर रही है, बल्कि प्रतियोगिता के दौरान मनोबल बढ़ाने में भी मदद करेगी।