दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की
दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो में फ्री WiFi शुरू, ट्रेन में इंटरनेट देने वाला भारत दुनिया का चौथा देश। ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाई-फाई सेवा पहले से उपलब्ध है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को नया साल 2020 का बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो ने बृहस्पतिवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन के भीतर उच्च गति वाली नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू की।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो की 22.7 किलोमीटर लंबी यह लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्री हवाई अड्डे से होते हुए द्वारका सेक्टर 21 तक जाती है। इस मेट्रो लाइन पर कुल 6 स्टेशन हैं।
वाई-फाई सुविधा के लिए कंन्सोर्टियम ने एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो ट्रैक के साथ-साथ 24 किमी की ऑपटिकल फाइबर लाइन, 7 किमी की पॉवर केबल लाइन बिछाई है। इसके साथ ही 44 इन्टरनेट बेस स्टेशन भी तैयार किए हैं।
डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की इस सेवा का उद्घाटन एक चलती ट्रेन में किया। अब इस लाइन पर चलने वाली ट्रेन के भीतर दो एमबीपीएस स्पीड वाली वाईफाई सेवा उपलब्ध होगी। अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी की योजना इस सेवा को लाइन एक से छह तक बढ़ाने की है।
उन्होंने बताया कि ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाईफाई सेवा पहले से उपलब्ध है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,
‘‘मौजूदा समय में भूमिगत मेट्रो ट्रेनों में वाईफाई सुविधा रूस, दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध है। भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में इस तरह की यह पहली सुविधा है।’’
यह सेवा दिल्ली मेट्रो के अन्य रूटों पर भी शुरू की जा सकती हैं। यानी आने वाले समय में अन्य रूटों पर भी ट्रेन के डिब्बों में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा सकती है। फिलहाल डीएमआरसी की तरफ से इस मामले में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट लाइन मेट्रो में फ्री वाई-फाई सुविधा के लिए डीएमआरसी ने रुस की मैक्सिमा डीजीटल (Maxima Digital Pvt), टेक्नोसैट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Technosat India Pvt Limited) और सीफी टेक्नोलॉजीज (Sifi Technologies) के साथ करार किया है।
(Edited by रविकांत पारीक )