ट्रेन के ऑनलाइन टिकट बुक कराने में प्रवासी कामगारों की मदद कर रही दिल्ली पुलिस
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के चलते ट्रेन के टिकटों की बुकिंग में परेशानियों का सामने कर रहे प्रवासी कामगारों की मदद करते हुए 38 मजदूरों को 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों के जरिये उनके घर पहुंचाया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन से पूरे देश में प्रवासी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस दौरान कई प्रवासी पैदल ही अपने घरों की ओर चल दिये।
प्रवासी कामगारों की परेशानियों के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने ने ट्रेन के ऑनलाइन टिकट बुक कराकर उनकी मदद की ।
पुलिस ने कहा कि पिछले सप्ताह श्रीनिवासपुरी में 92 प्रवासी कामगार पैदल अपने गृह राज्य जाते मिले थे। उन्हें यात्रा का इंतजाम हो जाने तक यहीं पर रहने के लिये मनाया गया था। उन लोगों को बताया गया था कि रेलवे विशेष ट्रेनें चला रहा है, जिसके बाद वे दिल्ली में अपने घरों को लौट गए।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि इनमें से अधिकतर लोग निरक्षर थे। लिहाजा अपना टिकट ऑनलाइन बुक नहीं करा पा रहे थे।
उन्होंने कहा,
'अमर कॉलोनी पुलिस थाने ने उनकी मदद के लिये कोविड-19 स्वयंसेवकों के साथ मिलकर कंप्यूटर और लैपटॉप का इंतजाम किया ताकि ऑनलाइन टिकट कराए जा सकें। बृहस्पतिवार को उनमें से 38 मजदूरों को श्रमिक विशेष ट्रेनों से उनके घर भेज दिया गया।'
Edited by रविकांत पारीक