खुल गया Dharmaj Crop Guard का IPO, 30 नवंबर तक रहेगा पैसा लगाने का मौका
धर्मज क्रॉप गार्ड की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 8 दिसंबर 2022 को होने का अनुमान है. कंपनी आईपीओ से 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
कृषि रसायन कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का आईपीओ आज यानी 28 नवंबर 2022 से खुल गया. यह आईपीओ 30 नवंबर को बंद होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में 216 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों व प्रमोटर्स की ओर से 14.83 लाख इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल रहेगा. बिड 60 शेयरों के लॉट साइज में लगाई जा सकती हैं.
शुक्रवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 58 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे. धर्मज क्रॉप गार्ड की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 8 दिसंबर 2022 को होने का अनुमान है. कंपनी आईपीओ से 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ के लिए Elara Capital और Monarch Networth Capital बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India को बनाया गया है.
रिजर्व हिस्से की डिटेल
कंपनी ने 1.25 करोड़ रुपये के 55000 इक्विटी शेयर अपने पात्र कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे हैं. इन्हें प्राइस बैंड में 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल प्लेयर्स के लिए रिजर्व है. बाकी बचा 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए है.
कहां होगा जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग गुजरात के भरूच में एक विनिर्माण संयंत्र, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, कर्ज भुगतान और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. Dharmaj Crop Guard कंपनी की स्थापना साल 2015 में हुई थी. यह एग्रोकेमिकल कंपनी विभिन्न तरह की एग्रोकेमिकल फॉर्म्युलेशंस की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूटिंग और मार्केटिंग करती है. कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले प्रॉडक्ट्स में बी2सी और बी2बी ग्राहकों के लिए इन्सेक्टिसाइड्स, फंजिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स, माइक्रो फर्टिलाइजर्स और एंटीबायोटिक्स शामिल हैं.
यह किसानों को फसल सुरक्षा समाधान प्रदान करती है.धर्मज क्रॉप गार्ड लैटिन अमेरिका, पूर्वी अफ्रीकी देशों, मध्य पूर्व और सुदूर पूर्व एशिया के 20 से अधिक देशों में उत्पादों का निर्यात करती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है.
FY22 में मुनाफा 37% बढ़ा
धर्मज क्रॉप गार्ड का मुनाफा वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 28.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वहीं रेवेन्यु 30 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 394.2 करोड़ रुपये हो गया था. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18.4 करोड़ और रेवेन्यु 220.9 करोड़ रुपये रहा था.
शेयर बाजार में रोज भिड़ते हैं ये 2 'जानवर', कभी होती है मोटी कमाई तो कभी लाखों करोड़ हो जाते हैं स्वाहा