कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टरों ने गाया 'हम हिंदुस्तानी' गाना, लाखों लोगों ने देख लिया विडियो
इस समय लोगों के लिए डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं हैं। कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टर्स अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। उनके इस काम की कई तस्वीरें और फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इटली से सामने आईं डॉक्टरों और नर्सों की तस्वीरों ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
हमने आपको एक खबर भी बताई थी कि कैसे जब एक डॉक्टर ड्यूटी करके अपने घर आता है तो कॉलोनी वाले बालकॉनी में खड़े होकर उसके लिए तालियां और शंख बजाते हैं।
आप सोच भी नहीं सकते कि इस वक्त डॉक्टर कितना जोखिम लेकर हम सभी के लिए काम कर रहे हैं। इसकी कई बानगियां हम देख चुके हैं। कई डॉक्टर तो कोरोना संक्रमितों का इलाज करते वक्त खुद संक्रमित हो गए। अब कोरोना के मामलों में राजस्थान के सबसे संवेदनशील जिले भीलवाड़ा से डॉक्टरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में 6 डॉक्टर्स कोरोना 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी, हम हिंदुस्तानी' गाना गा रहे हैं। इस गाने के जरिए वे सभी देशवासियों को कोरोना पर जीत का संदेश दे रहे हैं। पहले आप भी विडियो देखिए...
यह विडियो राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने पोस्ट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा,
'राजस्थान में भीलवाड़ा के सरकारी हॉस्पिटल के कोविड-19 अधिकेन्द्र में कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर्स मुश्ताक, गौर और प्रजापत, चिकित्सा सहायक मुकेश सैन, ज्ञान, उर्वशी, सरफराज और जालम 24 घंटे काम कर रहे हैं। सलाम है, आप हमारे सच्चे हीरों हैं। यह नए भारत की स्पिरिट है।'
ट्वीट होने के बाद से यह विडियो 2,500 से अधिक बार रीट्वीट हो चुका है। इसे 10 हजार के करीब लोगों ने लाइक किया है। विडियो के रिप्लाई में हर कोई इन डॉक्टर्स और नर्सों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वायरल विडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। यह इतना वायरल है कि डीडी न्यूज ने भी इसे अपने हैंडल से पोस्ट किया। डीडी न्यूज ने लिखा,
'कोरोना के खात्मे के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा सरकारी हॉस्पिटल के कोविड-19 अधिकेन्द्र में डॉक्टर हर समय काम कर रहे हैं।'
मालमू हो, अभी तक देश में कोरोना के मामले 681 हो चुके हैं। इनमें अगर राजस्थान की बात करें तो यहां से 38 मामले सामने आए हैं जिनमें 3 ठीक हो चुके हैं और 35 ऐक्टिव केस हैं। पूरी दुनिया के स्तर पर देखें तो अभी तक 4,72,000 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं। इनमें 21, 300 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले इटली में ही इस वायरस से 7,500 से अधिक लोगों की जान गई है।