कोरोना से जंग: चिकित्साकर्मियों के समर्थन में डेविड वॉर्नर ने मुंडवाया सिर, विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट
इस समय कोरोना महामारी (COVID-19) से जंग में सबसे आगे डॉक्टर्स ही हैं जो कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे हैं। उनके प्रयासों की हर कोई तारीफ कर रहा है। हर कोई अपने-अपने स्तर पर डॉक्टरों को सपॉर्ट कर रहे हैं। कोई उनके लिए ताली बजा रहा है तो कोई शंख।
इस कड़ी में अब नया नाम ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का है। डॉक्टरों और बाकी चिकित्साकर्मियों के समर्थन में डेविड वॉर्नर जो किया है, वह सबसे हटके और भावुक करने वाला है।
मंगलवार को डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट कर हर किसी को हैरत में डाल दिया। पोस्ट किए गए विडियो में वह मशीन से अपना सिर शेव कर रहे हैं। विडियो देखकर पहले तो उनके सभी फैंस चौंक गए। बाद में कैप्शन पढ़कर फैंस को पूरा माजरा समझ आया। विडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
'कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे आगे होकर लड़ने वाले लोगों के समर्थन में मुझे सिर मुंडवाने के लिए नॉमिनेट किया गया था। मुझे याद है कि पिछली बार जब मैंने यह किया था तो वह मेरा डेब्यू था। आपको यह अच्छा लगा या नहीं?'
विडियो पोस्ट करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को शेव योर हेड कैंपेन के लिए नॉमिनेट किया। उन्होंने एक फोटो पोस्ट किया जिस पर लिखा है,
'धन्यवाद टॉम बेरी और जेम्स मैकडॉनल्ड। मैं कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंट लाइन वर्कर्स के समर्थन में शेव योर हेड के लिए स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जो बर्न्स, ट्रेविस स्मिथ, पियर्स मॉर्गन, एडम जैम्पा और मारकस स्टोयनिस को नॉमिनेट करता हूं।'
उनके इस विडियो के बाद से लोगों ने वॉर्नर की जमकर तारीफ की।
लोगों ने उनके इस ऐक्ट को डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाने वाला बताया। लोगों ने कहा कि वॉर्नर के इस ऐक्ट से कोरोना से जंग में डॉक्टरों को साहस मिलेगा। ऐसे कठिन वक्त में डॉक्टरों को ऐसे ही भावुक समर्थन की जरूरत है। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को नॉमिनेट करने को लेकर कई लोगों ने मौज लेना भी शुरू कर दिया। लोगों ने विराट कोहली की तस्वीर को भी फोटोशॉप के जरिए मजेदार बना दिया।
मालूम हो, अभी तक ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4,500 के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 19 है। कोरोना महामारी ने अभी तक पूरी दुनिया में 8 लाख के करीब लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इनमें 38,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अगर भारत की बात करें तो अभी तक देश में कोरोना के 1442 मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (248) और केरल (234) से हैं। कुल संक्रमितों में से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 140 को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया गया है।