डॉली खन्ना के इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 30 लाख, ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स से ही उन्होंने कमाए 520 करोड़ रुपये
चेन्नई की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मिडकैप शेयरों में निवेश से खूब सारा पैसा कमाया है. अभी उनकी नेटवर्थ 520 करोड़ रुपये है. उनके एक शेयर पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने 16 साल में पैसों को 30 गुना बना दिया है.
शेयर बाजार की दुनिया में डॉली खन्ना (Dolly Khanna) को कौन नहीं जानता. चेन्नई की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने सिर्फ शेयरों में निवेश के जरिए करोड़ों रुपये कमाए हैं. वह अपने पति राजीव खन्ना के साथ मिलकर निवेश करती हैं. वह अधिकतर निवेश मिडकैप शेयरों में करती हैं और तगड़ा मुनाफा कमाती हैं. उनकी नेटवर्थ अभी करीब 520 करोड़ रुपये (Dolly Khanna Net Worth) है. उनके पोर्टफोलियो (Dolly Kanna Portfolio) में एक शेयर है पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Pondy Oxides and Chemicals Ltd) का, जिसने बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है. इस मल्टीबैगर कैमिकल स्टॉक (Multibagger Stock) ने पिछले 15 सालों में 2 बार तो बोनस शेयर (Bonus Share) जारी किए हैं. आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में.
16 सालों में दिया 30 गुना रिटर्न
इस शेयर ने पिछले 16 सालों में 2900 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्च 2006 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 18 रुपये थी, जो 3 सितंबर तक 540 रुपये के करीब जा पहुंची है. यानी इस अवधि में कंपनी के शेयर ने करीब 2900 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 15 सालों में इस शेयर ने पैसों को 30 गुना कर दिया है. जिसने मार्च 2006 में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, अब तक उसके पैसे 30 लाख रुपये हो गए होंगे.
16 सालों में दो बार दिए बोनस शेयर
इस शानदार रिटर्न के पीछे सबसे बड़ी वजह हैं दो बार दिए गए बोनस शेयर. पहले 15 जनवरी 2007 को बोनस शेयर दिए गए, जब 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर दिए गए, यानी हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर. वहीं 28 सितंबर 2022 को कंपनी ने फिर से बोनस दिया और इस बार हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया गया.
इस कंपनी के कितने शेयर हैं डॉली खन्ना के पास?
अगर जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो डॉली खन्ना के पास इस कैमिकल कंपनी के 2,27,252 स्टॉक हैं. ये कंपनी की 3.91 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इस शेयर में उन्होंने करीब 12.1 करोड़ रुपये लगाए हैं. डॉली खन्ना इन शेयरों में 1996 से पैसे लगा रही हैं.
किन-किन कंपनियों में लगाया है डॉली खन्ना ने पैसा?
शेयरहोल्डिंग की जानकारी देने वाली वेबसाइट trendlyne के अनुसार डॉली खन्ना ने अभी करीब 26 कंपनियों में निवेश किया हुआ है. चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में उन्होंने करीब 115.6 करोड़ रुपये का निवेश किया है. केसीपी लिमिटेड में उन्होंने 50.6 करोड़ रुपये लगाए हैं. पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन में उनके 74.5 करोड़ रुपये लगे हैं. इनके अलावा शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड में 47.5 करोड़ रुपये और मॉन्टे कार्लो फैशंस लिमिटेड में उन्होंने 28 करोड़ रुपये लगाए हैं.
जानिए विजय केडिया के 5 टिप्स, इन्हीं के दम पर बनाई 792 करोड़ की दौलत, बहुत मानते थे झुनझुनवाला को