कारगिल के इस शिक्षक के प्रयासों के चलते छात्रों को पढ़ाई से हुआ प्यार, सरकार ने किया इस बड़े अवॉर्ड से सम्मानित
कारगिल क्षेत्र के एक रिमोट गाँव में स्थित सरकारी मध्य स्कूल के शिक्षक मोहम्मद अली को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है और यह सम्मान उन्हें सरकारी मध्य स्कूल के छात्रों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए दिया गया है। शिक्षक मोहम्मद अली के पढ़ाने के अंदाज काफी अनूठा है जिसके जरिये स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बड़े ही क्रिएटिव ढंग से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
मोहम्मद अली ने बीते 5 सालों में अपने प्रयासों के जरिये स्कूल के छात्रों के पढ़ने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। मीडिया से बात में मोहम्मद अली ने बताया है कि वे सिर्फ ये नहीं चाहते हैं कि छात्र महज परीक्षा में अंक अर्जित करने के उद्देश्य से पढ़ाई करें, वह चाहते हैं कि वह जीवन जीना सीखें।
जरूरी स्किल सीख रहे हैं छात्र
मोहम्मद अली ने इस बात पर भी काफी काम किया है कि छात्र वे स्किल सीखें जो भविष्य में उनके काम आएँगी या जीविका का साधन बनेंगी। अली के अनुसार वे छात्रों पर नंबर लाने का दबाव नहीं चाहते हैं क्योंकि क्लास में सिर्फ एक ही छात्र पहले पायदान पर आ सकता है। मोहम्मद अली जिस क्षेत्र में बच्चों को पढ़ा रहे हैं वहाँ इंटरनेट कनेक्टिविटी लगभग ना के बराबर है।
लगभग 500 लोगों की आबादी वाला यह कारिथ गाँव कारगिल से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो खूबसूरत पहाड़ों और खेतों से घिरा हुआ है। हालांकि अब इस गाँव की चर्चा पूरे देश में हो रही है और जिले के अन्य स्कूलों के लिए यह स्कूल एक मॉडल बन चुका है। इस बीच तमाम अन्य स्कूलों के शिक्षक यहाँ का दौरा कर रहे हैं।
2016 में मिली थी तैनाती
मोहम्मद अली साल 2006 से सरकारी शिक्षक हैं और इस स्कूल में बतौर हेड शिक्षक उनकी तैनाती साल 2016 में हुई थी। मोहम्मद अली के अनुसार जब वे इस स्कूल में पहली बार आए थे तब वहाँ के हालात अच्छे नहीं थे, उस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।
बच्चों की ऐसी हालत देखकर मोहम्मद अली ने उन्हें पढ़ाने के कुछ रोचक तरीके विकसित किए जिसे स्कूल के छात्रों द्वारा जल्द ही पसंद किया जाने लगा। अली ने बच्चों को अंग्रेजी और उर्दू जैसी भाषाएँ सिखाने पर भी काम करना शुरू कर दिया था।
Edited by Ranjana Tripathi