Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लॉकडाउन के दौरान विकलांगों की सेवा करने वालों को मिलेगा कर्फ्यू पास

लॉकडाउन के दौरान विकलांगों की सेवा करने वालों को मिलेगा कर्फ्यू पास

Wednesday April 01, 2020 , 2 min Read

विकलांग व्यक्तियों के लिए राज्य आयुक्त रमेश नेगी ने एक अप्रैल को लिखे पत्र मे कहा है कि सेवादारों की अनुपस्थिति में बड़ी संख्या में विकलांग व्यक्तियों को भोजन, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं।


k

Shutterstock



नयी दिल्ली, विकलांग व्यक्तियों के लिए आयुक्त कार्यालय ने बुधवार को सभी जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान विकलांग व्यक्तियों की सेवा करने वालों के लिए कर्फ्यू पास सुनिश्चित किया जाए।


विकलांग व्यक्तियों के लिए राज्य आयुक्त रमेश नेगी ने एक अप्रैल को लिखे पत्र मे कहा है कि सेवादारों की अनुपस्थिति में बड़ी संख्या में विकलांग व्यक्तियों को भोजन, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं।


उन्होंने लिखा है,

‘‘इसलिए तय किया गया है कि ऐसे सेवादारों को आसानी से कर्फ्यू पास जारी किए जाएं। ऐसे पास के लिए आयुक्त कार्यालय से अनुरोध किया जा सकता है। इसमें विकलांग व्यक्ति को अपना प्रमाणपत्र लगाना होगा।’’


उन्होंने यह भी कहा कि सेवादारों से पहचानपत्र ना मांगे जाएं क्योंकि उनमें से कई के पास ऐसे दस्तावेज नहीं भी होंगे।


उन्होंने लिखा है,

‘‘प्रत्येक सेवादार को जारी कर्फ्यू पास में विकलांग व्यक्ति का नाम और उसका पता लिखा होना चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट/उपायुक्त सभी आरडब्ल्यूए को निर्देश दे सकते हैं कि वे अपनी कालोनी में विकलांग लोगों की पहचान कर उनकी हर संभव मदद करें।’’