शिक्षकों की गैर मौजूदगी में, ये पेन संभालेगा उनकी कमान
शिक्षक की अनुपस्थिति में विद्यार्थियों की क्लास लेगा. उन्हें पढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों पर नजर भी रखेगा
स्कूल का जिक्र होते ही क्लासरूम में पढ़ाते हुए शिक्षक और पढ़ते हुए विद्यार्थियों की तस्वीर सामने आ जाती है. मगर क्या आप कभी ऐसी भी कल्पना कर सकते हैं कि शिक्षक के क्लास में न होने पर एक पेन शिक्षक की भूमिका निभा रहा हो और विद्यार्थी मन लगाकर पढाई कर रहे हों. ये कल्पना अब हक़ीकत की शक्ल ले चुकी है. ये कारनामा सच कर दिखाया है डा. संजीव अत्री ने. डा. संजीव हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के नाहन विधानसभा के धौलाकुआं के राजकीय उच्च विद्यालय, नौरंगाबाद के हेडमास्टर हैं.
डा. संजीव अत्री ने एक ऐसा पेन बनाया है जो शिक्षक की अनुपस्थिति में विद्यार्थियों की क्लास लेगा. उन्हें पढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों पर नजर भी रखेगा. यह एक इंक पेन है, जो 20 फीट लंबा व करीब 43 किलोग्राम भारी है. डा. संजीव अत्री ने अपने इस पेन का नाम ‘शक्ति’ रखा है.
वह बताते हैं, “इस पेन को बनाने में करीब 45,000 रुपये खर्च हुए हैं. इसे एल्यूमीनियम से बनाया गया है और बाहर से पेंट (रंग) किया है ताकि बारिश में भी इसका इस्तेमाल किया जा सके. डा. संजीव ये भी दावा करते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इंक पेन है.”
कैसे शिक्षक का काम करेगा ‘शक्ति’
डा. संजीव अत्री बताते हैं, “इस पेन में साउंड सेंसर लगाए गए हैं. यदि किसी शिक्षक को छुट्टी पर जाना है, तो उस शिक्षक को अपना लेक्चर मोबाइल के जरिये रिकॉर्ड कर स्कूल मैनेजमेंट को भेजना होगा. अगले दिन इस पेन के साउंड सेंसर से इसमें लगे स्पीकर के जरिए क्लास में मौजूद विद्यार्थियों को लेक्चर सुनाया जाएगा. यानि कि शिक्षक की अनुपस्थिति में भी क्लास में पढाई जारी रहेगी. पेन में लगे स्पीकर के जरिए विद्यार्थियों को प्रेरक कहानियां व गीत भी सुनाए जा सकते हैं.”
8 लोगों ने मिलकर बनाया ये पेन
डा. संजीव के साथ अन्य सात शिक्षकों ने मिलकर इस पेन को बनाया है. इसे बनाने में 35 दिनों का समय लगा है.
पेन बनाने में लकड़ी के कारीगर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और पेंटर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
डा. संजीव बताते हैं, “सहयोगी शिक्षकों के पूर्ण सहयोग के चलते इतने कम समय में पेन बनाया जा सका. स्कूल में शिक्षकों की कमी के बाद उन्हें पेन बनाने का ख्याल आया और इस ख्याल पर हम सबने मिलकर काम किया.”
‘शक्ति’ की खास बातें
‘शक्ति’ एक इंक पेन है जो 20 फीट लंबा व करीब 43 किलो वजनी है. इसमें 200 जीबी (गिगाबाइट) कि मेमोरी है, जिससे एक बार में कई सारे लेक्चर सेव किए जा सकते हैं. इस पेन में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ब्लूटूथ और साउंड सेंसर भी है. एल्युमीनियम और लोहे से बने इस पेन पर ख़ास तरह के पेंट की कोटिंग की गई है, जिससे बारिश में भी इसे कोई नुकसान न हो.