Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Ekart ने लॉन्च किए B2B एयर एवं सर्फेस एक्सप्रेस सॉल्यूशंस

ईकार्ट की नई सुविधाओं से ज्यादा भरोसा, तेज गति, सुरक्षा एवं व्यापकता की गारंटी मिलेगी और कंपनियों की ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होगा.

Ekart ने लॉन्च किए B2B एयर एवं सर्फेस एक्सप्रेस सॉल्यूशंस

Monday July 03, 2023 , 4 min Read

भारत के अग्रणी सप्लाई चेन नेटवर्क Ekart ने आज देशभर में 7,000 से ज्यादा ट्रकों के बेड़े की मदद से बी2बी ट्रकिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की. एयर एवं सर्फेस दोनों मोड से यह बी2बी एक्सप्रेस सर्विस विभिन्न ब्रांड, मैन्यूफैक्चरर्स और रिटेलर्स की जरूरतों को पूरा करेगी. इस नई सर्विस के माध्यम से आधुनिकतम टेक्नोलॉजी से लैस ईकार्ट के फर्स्ट-माइल, मिड-माइल और लास्ट-माइल ट्रांसपोर्टेशन फ्लीट के व्यापक नेटवर्क तक कारोबारियों की पहुंच संभव होगी.

एयर एक्सप्रेस के माध्यम से देशभर में महत्वपूर्ण उत्पादों (क्रिटिकल शिपमेंट) की आवाजाही आसान होगी और यह भी सुनिश्चित होगा कि समय के साथ खराब हो जाने वाले उत्पाद सही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं. एक भरोसेमंद नेटवर्क के माध्यम से एयर एक्सप्रेस विभिन्न कारोबारियों को सुरक्षित एवं भरोसेमंद ट्रांसपोर्टेशन का विकल्प प्रदान करेगा. ईकार्ट की व्यापक पहुंच एवं क्षमता का लाभ लेकर विभिन्न कंपनियां प्रक्रियाओं को आसान करते हुए और पूरी सप्लाई चेन में मौजूद संभावनाओं का लाभ लेते हुए कारोबारी सुगमता को बढ़ाने में सक्षम होंगी.

नई लॉन्च की गई सर्विस से भारत के सभी प्रमुख शहरों को कवर करने वाले 21 अहम एयरपोर्ट के माध्यम से और फुल ट्रकलोड (एफटीएल) एवं पार्ट ट्रकलोड (पीटीएल) सर्विस के नेटवर्क के जरिये कंपनियों को कई उत्पादों की आसान आवाजाही में मदद मिलेगी. एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स सिस्टम में निवेश के जरिये ईकार्ट देशभर में महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर को जोड़ने वाले 80 हब से सर्फेस ट्रांसपोर्टेशन सेवा प्रदान करेगी. देशभर में प्रतिदिन प्रति ट्रक 800 किलोमीटर की औसत कवरेज देते हुए 7,000 से ज्यादा ट्रकों के विस्तृत बेड़े के माध्यम से यह सेवा प्रदान की जाएगी.

ईकार्ट की नई सुविधाओं से ज्यादा भरोसा, तेज गति, सुरक्षा एवं व्यापकता की गारंटी मिलेगी और कंपनियों की ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होगा. अपने विस्तृत नेटवर्क, टेक आधारित सॉल्यूशन और लॉजिस्टिक में विशेषज्ञता के दम पर ईकार्ट कई अग्रणी कंपनियों के लिए भरोसेमंद साथी के रूप में सामने आई है और देशभर में लगातार अपनी लास्ट माइल डिलीवरी सेवा को मजबूती दे रही है.

नए विकल्पों के तहत मिलने वाली ईकार्ट की क्षमता एवं सुविधाएं निम्नलिखित हैं:

•    जीपीएस से लैस ट्रकों का बड़ा बेड़ा

•    डिजिलॉक के साथ बंद (क्लोज्ड बॉडी) ट्रक

•    मांग के अनुरूप एवं भरोसेमंद प्लेसमेंट

•    पीक और नॉन-पीक सीजन में सर्विस का भरोसा

•    डिलीवरी का निश्चित शेड्यूल

•    राष्ट्रीय स्तर पर सक्षम नेटवर्क

•    पॉइंट टु पॉइंट मूवमेंट के लिए ऑप्टिमाइज्ड नेटवर्क

•    लास्ट माइल सर्विस

इस मौके पर ईकार्ट के चीफ बिजनेस ऑफिसर मणि भूषण ने कहा, "भारतीय सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में अग्रणी ईकार्ट वर्तमान दौर में बी2बी बिजनेस के सामने आने वाली चुनौतियों को समझती है. आज बी2बी ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में यह नई लॉन्चिंग सप्लाई चेन में ईकार्ट की विशेषज्ञता, व्यापक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हुए ट्रांसपोर्टेशन के रास्ते में आने वाली विभिन्न समस्याओं, डिलीवरी में होने वाली देरी, कंसाइनमेंट को होने वाले नुकसान और शिपमेंट विजिबिलिटी जैसे मसलों को हल करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है."

उन्होंने आगे कहा, "हमारा एयर एक्सप्रेस विकल्प देशभर में क्रिटिकल शिपमेंट की आसान एवं भरोसेमंद आवाजाही सुनिश्चित करेगा. वैल्यू चेन को लेकर हमारी गहरी समझ के दम पर हम न केवल कंपनियों के लिए बी2बी ट्रांसपोर्टेशन को सुगम बनाने में सक्षम हुए हैं, बल्कि उन्हें अपनी मजबूती पर फोकस करने और अर्थव्यवस्था में योगदान में सशक्त बनाया है. विविध ऑफरिंग्स, आधुनिकतम टेक्नोलॉजी में सतत निवेश और राष्ट्रीय स्तर के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के माध्मय से ईकार्ट भरोसा स्थापित करने, कंपनियों के विकास को गति देने और उद्योग जगत में बदलाव लाने में सक्षम हुई है."

ईकार्ट विभिन्न ब्रांड, प्लेटफॉर्म एवं कंपनियों को एंड-टु-एंड सप्लाई चेन एवं इन्वेंटरी मैनेजमेंट की सुविधा देती है. इसमें डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्ट एग्रीगेशन भी शामिल हैं. आज कंपनी के पास फुलफिलमेंट एवं सॉर्टेशन सेंटर का विस्तृत नेटवर्क है और हजारों डिलीवरी हब हैं. सभी सर्विस के योग्य पिनकोड पर कंपनी हर महीने कुल 12 करोड़ से ज्यादा पैकेज डिलीवर करती है.

यह भी पढ़ें
Recykal ने वेलबीइंग न्यूट्रिशन को प्लास्टिक न्यूट्रल ब्रांड के रूप में प्रमाणित किया


Edited by रविकांत पारीक