Recykal ने वेलबीइंग न्यूट्रिशन को प्लास्टिक न्यूट्रल ब्रांड के रूप में प्रमाणित किया
वेलबीइंग न्यूट्रिशन ने अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 के दौरान 5 मेट्रिक टन प्लास्टिक कचरे की भरपाई की है.
हाल ही में वेलबीइंग न्यूट्रिशन ने अपने सस्टेनबिलटी (पर्यावरण संरक्षण) अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक न्यूट्रैलिटी हासिल करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी ने इसके लिए सर्कुलैरिटी एवं सस्टेनबिलिटी पर केंद्रित एक टेक कंपनी रिसायकल (
) के साथ साझेदारी की है. इसके तहत वेलबीइंग न्यूट्रिशन एक पर्यावरण हितैषी ब्रांड के रूप में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखता है. रिसायकल के प्लास्टिक न्यूट्रैलिटी समाधान का इस्तेमाल करते हुए ब्रांड ने अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक 5 मेट्रिक टन प्लास्टिक कचरे की भरपाई करते हुए, अपने प्लास्टिक उत्सर्जन का प्रभाव रोकने का काम किया है.यह महत्वपूर्ण उपलब्धि वेलबीइंग न्यूट्रिशन की पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता दर्शाती है और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करती है.
इस पहल के अंतर्गत वेलबीइंग न्यूट्रिशन ने निम्न प्रभाव निर्माण किए हैं:
1. 47 m3 पानी की बचत
2. 5.93 MT कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम किया
रिसायकल द्वारा एक ब्रांड को प्लास्टिक-न्यूट्रल के रूप में प्रमाणित करने के लिए एक तीन-चरण वाली प्रक्रिया का पालन किया जाता है. सबसे पहले, किसी भी ब्रांड के प्लास्टिक उत्सर्जन की गणना की जाती है, जिसमें अनिवार्य एवं स्वैच्छिक अनुपालन को शामिल किया जाता है. दूसरा, रिसायकल के डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा गणना किए गए प्लास्टिक उत्सर्जन की पुष्टि की जाती है. अंत में, रिसायकल द्वारा ब्रांड को प्रभाव-भरपाई के समाधान उपलब्ध कराए जाते हैं और यह सुनिश्चित किया जाता है कि गणना किये गये उत्सर्जन को रिकवर किया जा सके. इसके बाद, ब्रांड को इम्पैक्ट रिकवरी टोकन प्राप्त होते ही, उसे प्लास्टिक न्यूट्रल के रूप में प्रमाणित कर दिया जाता है.
वेलबीइंग न्यूट्रिशन के संस्थापक अवनिश छाबरिया ने अक्टूबर 2022-मार्च 23 के लिए प्लास्टिक न्यूट्रैलिटी हासिल करने के बारे में कहा, “वेलबीइंग में हमें यह बताते हुए खुशी है कि एक पर्यावरण हितैषी बिजनेस विकसित करने की प्रतिबद्धता के तहत हमने रिसायकल के साथ भागीदारी की है. अपने प्लास्टिक प्रदूषण की भरपाई करते हुए, हम धरती पर एक सकारात्मक प्रभाव निर्माण करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. हमारा यह मानना है कि हमारा प्लास्टिक न्यूट्रल दृष्टिकोण ना केवल पर्यावरण को बेहतर बनाने में योगदान देगा बल्कि खुशहाली का एक ईकोसिस्टम तैयार करने में मदद भी करेगा. हम इसी तरह एक हरित एवं अधिक स्थाई भविष्य की दिशा में अपने सफर को जारी रखने की उम्मीद करते हैं.”
श्रीकृष्णा बालाचंद्रन, डायरेक्टर – सस्टेनबिलटी सॉल्युशंस, रिसायकल ने ब्रांड द्वारा पर्यावरण लक्ष्य हासिल करने हेतु किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “हम वेलबीइंग न्यूट्रिशन को एक प्लास्टिक-न्यूट्रल ब्रांड बनने का महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल करने पर बधाई देते हैं. एक पर्यावरण हितैषी ब्रांड बनने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने हेतु आपकी गंभीरता को दर्शाता है. रिसायकल को वेलबीइंग न्यूट्रिशन के साथ जुड़ कर उनके प्रयासों में संपूर्ण मदद प्रदान करने को लेकर गर्व है. हम इस साझेदारी को जारी रखने और एक हरित एवं स्वस्थ दुनिया के लिए योगदान जारी रखने की आशा करते हैं.”
रिसायकल का लक्ष्य भारत के 5% कचरे को एक सर्कुल ईकॉनामी में भेजना है, जो एक स्थाई कचरा प्रबंधन हेतु कंपनी की ठोस प्रतिबद्धता का प्रमाण है. कंपनी ने प्लास्टिक, ई-वेस्ट और पेपर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कदम रखने के बाद अब अपनी सफलता को टायर एवं बैटरी के साथ भी दोहराना चाहती है.
अपनी रणनीति के तहत, रिसायकल ने स्थानीय शहरी निकायों एवं राज्य स्तर पर डिजिटल डिपॉज़िट रिफंड सिस्टम की शुरुआत भी की है. इसके माध्यम से कचरे को लेकर लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश की जाएगी. दुनिया भर में पर्यावरण से जुड़े नियमों पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में, अगले 25 वर्षों के दौरान रिसायकलिंग क्षेत्र में महत्व और मात्रा दोनों स्तर पर बड़ा विस्तार देखा जाएगा. अपने निर्धारित लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ते हुए रिसायकल का यह अनुमान है कि टेक्नोलॉजी संचालित सस्टेनबिलिटी सॉल्यूशंस भविष्य में एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण व मज़बूत उद्योग बनकर उभरेगा.
Edited by रविकांत पारीक