Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

एलोन का ऐलान! अब आप बिटकॉइन से भी खरीद सकते हैं टेस्ला कार

इस सेवा की शुरुआत हो गई है। यानी आप टेस्ला की कार को बिटकॉइन से खरीद सकते हैं। कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेमेंट ऑप्शन में डॉलर के साथ बिटकॉइन का विकल्प भी देने लगी है।

टेस्‍ला (Tesla) और स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) कंपनी के मालिक एलोन मस्‍क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह ये है क‍ि अब आप दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) के जरिए टेस्ला की गाड़ियों को खरीद सकते है। इस बात की जानकारी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्‍ला के सीईओ और बिलिनेयर ने ट्वीट करके दी है।


मस्क ने ट्वीट में कहा, "आप अब बिटकॉइन के साथ एक टेस्ला खरीद सकते हैं।"

इस सेवा की शुरुआत हो गई है। यानी आप टेस्ला की कार को बिटकॉइन से खरीद सकते हैं। कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेमेंट ऑप्शन में डॉलर के साथ बिटकॉइन का विकल्प भी देने लगी है।


मस्क ने यह भी बताया कि बिटकॉइन का भुगतान यूएस के बाहर के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। टेस्ला केवल भुगतान के लिए इंटरनल और ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर का उपयोग करेगी। 


वर्तमान में एक बिटकॉइन का मूल्य 56,000 डॉलर से भी अधिक है। एंट्री-लेवल टेस्ला मॉडल 3 स्टैंडर्ड रेंज प्लस की शुरुआती कीमत 37,990 डॉलर है। वहीं लॉन्ग रेंज की कीमत 46,990 डॉलर से शुरू होती है। इसके अलावा टॉप-ऑफ-द-लाइन की कीमत 54,990 डॉलर है।


आपको बता दें कि फरवरी में टेस्ला ने 1.5 बिलियन डॉलर के बिटकॉइन खरीदे थे।