पोल कराने के बाद मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट बहाल किया, जानिए कितने लोगों ने किया समर्थन
मस्क ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें प्रतिभागियों से पूछा गया था कि क्या ट्विटर पर ट्रंप की वापसी होनी चाहिए. इस सर्वेक्षण में 15,085,458 लोगों ने अपना मत जाहिर किया. करीब 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट बहाल करने का समर्थन किया, जबकि 48.2 प्रतिशत इसके खिलाफ थे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट शनिवार रात बहाल कर दिया गया. सोशल मीडिया कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने शनिवार सुबह ट्वीट कर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल किए जाने की योजना के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, “लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की है. ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाएगा.”
मस्क ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें प्रतिभागियों से पूछा गया था कि क्या ट्विटर पर ट्रंप की वापसी होनी चाहिए. इस सर्वेक्षण में 15,085,458 लोगों ने अपना मत जाहिर किया. करीब 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट बहाल करने का समर्थन किया, जबकि 48.2 प्रतिशत इसके खिलाफ थे.
मस्क ने पोल के साथ ट्वीट किया था, ‘वोक्स पोपुली, वोक्स देई.’ यह एक लैटिन फ्रेज है जिसका मोटे तौर पर अर्थ है लोगों की आवाज़ भगवान की आवाज़ है.
ट्विटर पर वापसी के बाद ट्रंप के अकाउंट पर जो आखिरी ट्वीट दिख रहा था, वह आठ जनवरी 2021 का था. इसमें लिखा था, “उन सभी के लिए जिन्होंने पूछा है, क्या मैं 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाऊंगा.”
मालूम हो कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में हिंसा किए जाने के कुछ ही दिनों बाद जनवरी 2021 में उनका अकाउंट स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था.
उस समय ट्विटर के भारतीय मूल के शीर्ष अधिवक्ता विजय गड्डे ने ट्वीट किया था, “हिंसा होने की आशंका के मद्देनजर डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. हमने अपने नीति प्रवर्तन विश्लेषण को भी प्रकाशित किया है. आप हमारे निर्णय के बारे में यहां और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.”
गड्डे ने इस ट्वीट के साथ कंपनी के फैसले से जुड़ा एक ब्लॉग पोस्ट साझा किया था, जिसके जरिये ट्रंप के 8.8 करोड़ फॉलोअर्स को उनका अकाउंट निलंबित किए जाने की जानकारी दी गई थी.
ट्विटर पर मस्क के अधिग्रहण के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नेड सहगल और जनरल काउंसल सीन एडगेट के अलावा गड्डे को भी कंपनी से निकाल दिया गया है.
अभिनेत्री कंगना रनौत का अकाउंट भी है सस्पेंड
पिछले साल मई के महीने में विवादास्पद ट्वीट की वजह से अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था. कंगना ने ट्विटर का नया मालिक बनने के लिए एलन मस्क के लिए तालियां बजाते हुए अपने फैंस के ट्वीट शेयर किए थे. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक फैन का पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एलन मस्क से अभिनेत्री के अकाउंट को बहाल करने की मांग की गई है. हालांकि, अभी तक उनका अकाउंट बहाल नहीं हुआ है.
हालांकि, मस्क ने शुक्रवार को जॉर्डन पीटरसन, कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन और सटायर वेबसाइट बेबीलोन बी. से जुड़े खातों को बहाल कर दिया था.
राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की कर चुके हैं घोषणा
बीते 16 नवंबर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की दौड़ में तीसरी बार शामिल होने की घोषणा की थी. उन्होंने मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के खराब प्रदर्शन और मार-आ-लागो क्लब सहित अन्य मामलों में अपने खिलाफ जारी कानूनी जांच के बीच यह घोषणा की थी.
हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करने वाले ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार करेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. ट्रंप के हार न स्वीकार करने और उनके कथित भड़काऊ भाषणों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में कथित तौर पर हिंसा की थी.
डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट बहाल करने के लिए मस्क ने शुरू किया पोल, जानिए लोगों ने क्या कहा
Edited by Vishal Jaiswal