Twitter Deal: एलन मस्क की 3 लाख करोड़ रुपये की डील पर मंडराए संकट के बादल
#TwitterDeal एक बार फिर सुर्खियों में है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर (करीब 3 लाख 37 हजार करोड़ रुपये) में खरीदने का ऑफर रखा था. इसके बाद डील वक्त-दर-वक्त आगे भी बढ़ी, मुद्दों के साथ. बीते महीने के आखिर में इसे Twitter के बोर्ड मेंबर्स से समर्थन में मिल गया था.
लेकिन अब इस डील पर संकट के बादल मंडराते नज़र आ रहे हैं.
द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, Twitter को खरीदने वाली मस्क की डील "खतरे में" है. द वाशिंगटन पोस्ट ने तीन अज्ञात सुत्रों का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी. सुत्रों ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि अरबपति के कैंप ने एग्रीमेंट के लिए "फंडिंग को लेकर कुछ चर्चाओं में शामिल होना बंद कर दिया है".
The Verge के अनुसार, मस्क ट्विटर को खरीदने के अपने प्रयास में अकेले नहीं हैं. लैरी एलिसन (Larry Ellison), वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (Andreessen Horowitz), फिडेलिटी (Fidelity), क्रिप्टो एक्सचेंज बिनेंस (Binance) और कतर की स्टेट इन्वेस्टमेंट फर्म जैसे कुछ और दिग्गज भी हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डील में "बड़े" बदलाव होने के आसार है. माना जाता है कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम और बॉट्स के बारे में ट्विटर का डेटा विश्वास के काबिल नहीं है.
रिपोर्ट आने के कुछ ही घंटों बाद ट्विटर ने मीडिया आउटलेट्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की, जिसमें बताया गया कि उसके स्पैम अकाउंट डेटा और बॉट्स को ब्लॉक करने की तकनीक ठीक है.
प्लेटफॉर्म ने कथित तौर पर दावा किया कि यह हर दिन 1 मिलियन स्पैमर्स को ब्लॉक करता है.
पिछले महीने मस्क ने कहा था कि अगर ट्विटर स्पैम और फेक अकाउंट्स पर डेटा देने में फैल होता है, तो वह इस डील से पीछे हट सकते हैं.
एक SEC फाइलिंग में, ट्विटर ने मस्क की कानूनी टीम से मिला एक लेटर शेयर किया था. इसमें कंपनी की सर्विस पर "स्पैम और फेक अकाउंट्स" के स्तर के बारे में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी से नाखुशी जाहिर थी.
पत्र में कहा गया है कि ट्विटर के नॉन-ह्यूमन यूजर्स, दोनों नैचुरल और स्पैम पर अधिक डेटा (और मौजूदा डेटा कैसे कलेक्ट किया गया था, इसका स्पष्टीकरण नहीं) फाइनेंस के हिसाब से ट्रांसजेक्शन को खत्म करने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है.