पहले इंजीनियरिंग की अब कर रही हैं मेडिकल की पढ़ाई, खुद से उठाया अपनी पढ़ाई का खर्च
29 साल की आकृति साल 2015 से इंजीनियर हैं और अब वे साल 2026 तक डॉक्टर भी बनने वाली हैं, इस तरह आकृति उन बेहद चुनिन्दा लोगों की सूची में अपनी जगह बना लेंगी जो इंजीनियर होने के साथ ही डॉक्टर भी हैं।
भारत और करियर के तौर पर इंजीनियरिंग और मेडिकल को टॉप करियर चॉइस के तौर पर देखा जाता है और अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कठिन प्रवेश परीक्षा से भी गुज़रना पड़ता है, इस बीच आकृति गोयल नाम की एक लड़की हर ओर चर्चा में क्योंकि पहले से ही इंजीनियर आकृति अब जल्द ही डॉक्टर भी बनने जा रही हैं।
29 साल की आकृति साल 2015 से इंजीनियर हैं और अब वे साल 2026 तक डॉक्टर भी बनने वाली हैं, इस तरह आकृति उन बेहद चुनिन्दा लोगों की सूची में अपनी जगह बना लेंगी जो इंजीनियर होने के साथ ही डॉक्टर भी हैं।
बिट्स पिलानी से की इंजीनियरिंग
मीडिया से बात करते हुए आकृति का कहना है कि ‘वे कम में संतुष्ट नहीं होना चाहती हैं।‘ इंजीनियरिंग कि बात करें तो आकृति ने यहाँ भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। आकृति देश के सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में शुमार बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
अपनी इंजनीयरिंग पूरी करने के बाद आकृति ने साल 2020 तक कई स्टार्टअप्स के साथ काम किया, हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने लिए तीन महीने का ब्रेक लिया। इस दौरान आकृति ने खुद को पेंटिंग आदि में व्यस्त रखा, हालांकि आकृति इस दौरान खुद को लेकर भी विचार करती रहीं कि वो किस क्षेत्र में काम करना अधिक पसंद करेंगी और तभी उन्हें यह अहसास हुए कि शायद मेडिकल क्षेत्र में जाकर उन्हें संतुष्टि मिलेगी।
प्रवेश परीक्षा की तैयारी
आकृति के इसके लिए अपनी रिसर्च भी की कि क्या वे इस उम्र में मेडिकल की पढ़ाई कर सकती हैं और तभी उन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा उम्र सीमा बढ़ाए जाने के बारे पता चला। आकृति ने इसके बाद अपने माता-पिता को सूचित किया और उन्होंने जल्द ही उन्हें इसके लिए राज़ी भी कर लिया। आकृति कहती हैं, ‘जीवन में कुछ भी हासिल करना हो उसके लिए उम्र कोई बाधा नहीं होनी चाहिए, जीवन का मकसद कभी भी खोजा जा सकता है।’
बीते 10 सालों से लगातार कंप्यूटर पर टाइप कर रही आकृति ने पेपर पर लिखने की प्रैक्टिस के साथ अपनी तैयारी शुरू कर दी। इसी के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी के लिए आकृति ने ऑनलाइन कोचिंग लेनी शुरू कर दी। आकृति के अनुसार तैयारी के दौरान उन्हें हर जानकारी जुटाने के लिए गूगल की सहायता लेनी पड़ती थी और कोचिंग में भी ढेर सारे बुनियादी सवाल पूछा करती थीं।
खुद से उठाया पढ़ाई का खर्च
अपनी तैयारी को पुख्ता करते हुए आकृति ने नीट की परीक्षा दी और साल 2021 में नीट के रिजल्ट में आकृति ने 1118वीं रैंक अर्जित की थी। इतना ही नहीं, आकृति ने तय भी तय किया कि वे अपनी मेडिकल की पढ़ाई का सारा खर्चा खुद ही उठाएंगी। आकृति के अनुसार उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान बचत करना जारी रखा था क्योंकि उन्हें इस बात का अहसास था कि किसी दिन उन्हें इन पैसों की जरूरत पड़ेगी।
Edited by रविकांत पारीक