इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक परिचालन अगले साल से

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक परिचालन अगले साल से

Friday August 19, 2016,

1 min Read

कंपनी पंजीयक ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को कंपनी बनने का प्रमाण पत्र जारी किया कर दिया है। इसके साथ ही यह बैंक अस्तित्व में आ गया है। इस नये बैंक द्वारा परिचालन 2017 में शुरू किए जाने की संभावना है।

डाक विभाग के अधीन रहने वाला यह पहला सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) होगा। इस बैंक द्वारा देश भर में अपनी सभी शाखाओं का परिचालन सितंबर 2017 तक शुरू किए जाने की संभावना है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को कंपनी पंजीयक, कंपनी कार्य मंत्रालय से कंपनी गठन प्रमाणन कल मिल गया। यह प्रमाणन कंपनी कानून 2013 के तहत जारी किया गया है।’ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बोर्ड का गठन शीघ्र किए जाने की संभावना है और बैंक अब पेशेवरों की नियुक्ति शुरू करेगा।

बयान के अनुसार, ‘यह दुनिया में किसी भी बैंक के लिए सबसे तेज परिचालन शुरू करना हो सकता है।’ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य दुनिया का सबसे अधिक पहुंच वाला बैंक बनना है। इसके लिए वह 1.55 लाख डाकघरों व डाकियों की पहुंच का फायदा उठाना चाहेगा।- पीटीआई