Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पिता ने छुड़वा दी थी पढ़ाई, अब दिल्ली में कैब चलाकर पढ़ाई कर रही 19 साल की कोमल

सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है 19 साल की कोमल...

पिता ने छुड़वा दी थी पढ़ाई, अब दिल्ली में कैब चलाकर पढ़ाई कर रही 19 साल की कोमल

Friday November 15, 2019 , 3 min Read

शाहरुख खान ने ओम शांति ओम फिल्म में कहा था कि अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है। हालांकि सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता है, उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है।


कई लोग होते हैं जो थोड़ी सी परेशानी आते ही अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं या फिर सुविधाओं का अभाव देखकर लक्ष्य को छोड़ देते हैं लेकिन 19 साल की कोमल उन लोगों में शामिल नहीं है। कोमल की कहानी हर उस शख्स खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो जीवन में कुछ करना चाहते हैं।


k

कोमल की प्रेरक कहानी

दरअसल 19 साल की कोमल 12वीं क्लास में पढ़ रही है। वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पिछले एक साल से ऊबर कैब चला रही है। इससे कमाए पैसों से वह अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगी है।


कोमल के 2 बड़े और 1 छोटा भाई है। उसके पिता नहीं चाहते कि लड़की पढ़ाई करे तो उन्होंने बीच में ही कोमल की पढ़ाई छुड़वा दी थी लेकिन कोमल की जिद थी कि वह पढ़ाई जारी रखेगी। बस इसीलिए वह कैब चलाने लगी और अपनी पढ़ाई कर रही है। 

कुछ इस तरह दुनिया के सामने आई कोमल की कहानी

इस खबर के सामने आने के पीछे फेसबुक यूजर ओलिविया डेका का हाथ है। ओलिविया ने 13 नवंबर को एक फेसबुक पोस्ट किया।


पोस्ट में ओलिविया लिखती हैं,

'मैंने साकेत से गुड़गांव के लिए कैब ली और यह बहुत शानदार रही क्‍योंकि मेरी कैब ड्राइवर एक छोटी सी लड़की थी जिसके सपने बहुत बड़े हैं।'



अपनी यात्रा के दौरान ओलिविया ने कोमल से कई बातें कीं। उस बातचीत का एक हिस्सा अपने पोस्ट में भी शेयर किया है। ओलिविया की पोस्ट के मुताबिक, कोमल ने कहा,

'अभी तो कॉलेज जाना है और लाइफ में बहुत कुछ करना है। पापा नहीं चाहते मैं पढ़ाई करूं या ऊबर चलाऊं लेकिन मैं किसी की नहीं सुनती।' कोमल आगे कहती हैं, 'मैं खुद कुछ करना चाहती हूं और कर भी रही हूं। लोग क्या कहते हैं मैं इग्नोर कर देती हूं।'

मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, लोग कर रहे कोमल के जज्बे को सलाम

अपनी पोस्ट के आखिर में ओलिविया ने लिखा,

'मैं कोमल से हमेशा जुड़ी रहूंगी। मुझसे जितना हो सकेगा, मैं कोमल की उतनी मदद करूंगी। मैंने कोमल से सेल्फी के लिए कहा क्योंकि मैं अब उसकी फैन हो गई हूं।'


पोस्ट शेयर करने के बाद यह पोस्ट वायरल हो गया। पोस्ट पर 18 हजार से अधिक रिऐक्शन हैं। साथ ही इसे लगभग 7,500 बार शेयर किया गया है। लोगों ने कमेंट में कोमल के जज्बे को सलाम किया है। कई ने लिखा कि कोमल बाकी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है। साथ ही लोगों ने ऐसी प्रेरक खबर लोगों तक पहुंचाने के लिए ओलिविया को भी धन्यवाद दिया।


आप भी देखिए ओलिविया का पोस्ट...