Foxconn और Vedanta की टूटी डील, अब कौन लगाएगा गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट?

Foxconn और Vedanta की टूटी डील, अब कौन लगाएगा गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट?

Monday July 10, 2023,

2 min Read

फॉक्सकॉन ने भारत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर जॉइंट वेंचर से हटने का फैसला किया है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (Hon Hai Technology group-फॉक्सकॉन) ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर वेंचर से फॉक्सकॉन का नाम हटाने का प्रयास कर रही है.

कंपनी ने कहा, "फॉक्सकॉन का इस इकाई के साथ कोई संबंध नहीं है. मूल नाम बनाए रखने से भविष्य के अंशधारकों के लिए असमंसज की स्थिति पैदा होगी."

ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने पिछले साल वेदांता के साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर बनाने और डिस्प्ले उत्पादन प्लांट लगाने का करार किया था. इसमें करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाना था.

फॉक्सकॉन ने बयान में कहा कि परस्पर करार के तहत अधिक विविधता वाले अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ संयुक्त उद्यम पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.

बयान के मुताबिक, होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) और वेदांता ने पिछले एक साल में सेमीकंडक्टर के विचार को वास्तविकता बनाने के लिए काफी काम किया.

कंपनी ने इसे एक अच्छा अनुभव बताते हुए कहा कि आगे चलकर इससे दोनों कंपनियों को मदद मिलेगी. बयान में कहा गया है, "फॉक्सकॉन भारत के सेमीकंडक्टर विकास की दिशा को लेकर आशान्वित है. हम सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का मजबूती से समर्थन करते रहेंगे."

Foxconn के संयुक्त उद्यम से हटने के बाद Vedanta ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिये संभावित भागीदारों के संपर्क में है.

इससे पहले, बीते महीने केंद्रीय संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले मेड-इन-इंडिया चिप्स दिसंबर 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, एक साल के भीतर देश में 4-5 सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियां लगने का अनुमान है.

अमेरिका में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए वैष्णव ने कहा, "पहली मेड-इन-इंडिया चिप दिसंबर 2024 तक सामने आ जाएगी."

उन्होंने कहा कि गुजरात में स्थापित होने वाले माइक्रोन सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए भूमि आवंटन, फैक्ट्री डिजाइन कार्य और कर अनुपालन संबंधी समझौता पूरा हो चुका है. वैष्णव ने कहा, "माइक्रोन की पहली मेड-इन इंडिया चिप अब से लगभग छह तिमाहियों में आने की उम्मीद है."

यह भी पढ़ें
इफको IoTechWorld Avigation से खरीदेगा 500 कृषि ड्रोन


Edited by रविकांत पारीक