इस कैफे में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर मिल रहा है मुफ्त वड़ा पाव, अनूठी पहल के साथ फैला रहे हैं जागरूकता
लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक कैफे ने एक बड़ी ही दिलचस्प पहल शुरू की है, जिसके चलते उसकी चर्चा फिलहाल हर ओर हो रही है।
"लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक कैफे ने एक बड़ी ही दिलचस्प पहल शुरू की है, जिसके चलते उसकी चर्चा फिलहाल हर ओर हो रही है।"
कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है, हालांकि इसी के साथ खुले में जाने पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी बेहद जरूरी है। इसी बीच वैक्सीनेशन को लेकर देश भर में लोगों के बीच कई तरह की राय या कहें तमाम अफवाह देखी गई हैं।
लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक कैफे ने एक बड़ी ही दिलचस्प पहल शुरू की है, जिसके चलते उसकी चर्चा फिलहाल हर ओर हो रही है।
‘वैक्सीन लगवाओ, फ्री वड़ा पाव पाओ’
मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित चॉकलेट स्टोरी कैफे ने अपने ग्राहकों के लिए ‘वैक्सीन लगवाओ, मुफ्त में खाना पाओ’ जैसी एक दिलचस्प स्कीम शुरू की है। इसके तहत ग्राहक कैफे में प्रवेश करते हैं और कैफे के स्टाफ को अपने फोन पर मौजूद वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाते हैं।
गौरतलब है कि आम दिनों में कैफे में आने वाले अधिकतर ग्राहकों में अधिकतर युवा ही होते हैं, जबकि कैफे का संचालन भी युवा ही कर रहे हैं। ऐसे में कैफे का संचालन करने वाले युवाओं ने अपने जैसे अन्य युवाओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस दिलचस्प पहल को शुरू करने का अनूठा रास्ता अपनाया है।
मिल रहा है वड़ा पाव और सैंडविच
कैफे के स्टाफ को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद कैफे की तरफ से ग्राहकों को मुफ्त में वड़ा पाव या सैंडविच परोसा जाता है। इसी के साथ अगर आप पहले ही वैक्सीन ले चुके हैं तो कैफे की तरफ से आपको एक खास डिस्काउंट भी दिया जाता है।
वैक्सीन लगवाने के बाद इस खास रेस्टोरेन्ट में आने वाले ग्राहकों का कहना है कि यह उनके लिए बेहद अनूठा अनुभव है, हालांकि वे इसकी तारीफ करते हुए इस अनुभव को भी एंजॉय कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के साथ एक बार फिर से लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब कैफे का संचालन महज कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है।
सेल्फी काउंटर भी उपलब्ध
वैक्सीन ले चुके ग्राहकों के कैफे ने एक सेल्फी काउंटर की भी व्यवसस्था की है, जहां पर ये युवा कैफे से खाना खाने के पहले या बाद में अपनी सेल्फी भी ले सकते हैं। कैफे के संचालक शशांक, अक्षय और रोहित के अनुसार उन्हे अपने कैफे में सबसे पहले सेल्फी काउंटर शुरू करने का विचार आया था, जिससे लोग वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित हो सकें, लेकिन इसके बाद हमने उन ग्राहकों को फ्री में वड़ा पाव और सैंडविच देने का भी फैसला कर लिया।
ऐसा ही कुछ नज़ारा तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में भी देखने को मिला जहां के एक गाँव में लोगों को वैक्सीनेशान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन के बाद उन्हे प्लेट, ग्लास और टिफिन समेत कई अन्य तरह के गिफ्ट दिये जा रहे हैं।
गौरतलब है कि अभी भी तमाम लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम बने हुए हैं या अन्य कामों में व्यस्त होने के चलते लोग वैक्सीन लेने नहीं जा रहे हैं, ऐसे में इस तरह की पहल लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए बड़े ही रोचक ढंग से प्रेरित करने का काम कर रही है।
Edited by Ranjana Tripathi