Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

फिनटेक कंपनी Partior ने सीरीज B फंडिंग राउंड में जुटाए 60 मिलियन डॉलर

इस फंडिंग से सिंगापुर स्थित कंपनी को अपनी नई क्षमताओं को आगे बढ़ाने तथा अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के विकास और अतिरिक्त मुद्राओं के एकीकरण में सहायता मिलेगी.

फिनटेक कंपनी Partior ने सीरीज B फंडिंग राउंड में जुटाए 60 मिलियन डॉलर

Friday July 12, 2024 , 2 min Read

ब्लॉकचेन पर काम करने वाली फिनटेक कंपनी Partior ने Peak XV Partners की अगुवाई में सीरीज B फंडिंग राउंड में 60 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग हासिल की है. Valor Capital Group और Jump Trading Group जैसे नए निवेशकों और JP Morgan, Standard Chartered, और Temasek सहित मौजूदा शेयरधारकों ने भी इस राउंड में भाग लिया.

इस फंडिंग से सिंगापुर स्थित फर्म को अपनी नई क्षमताओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, जैसे कि इंट्राडे FX स्वैप, क्रॉस-करेंसी रेपो, प्रोग्रामेबल एंटरप्राइज लिक्विडिटी मैनेजमेंट और जस्ट-इन-टाइम मल्टी-बैंक पेमेंट. Partior ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क विकास और अतिरिक्त मुद्राओं के एकीकरण का भी समर्थन करेगी.

Peak XV Partners के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा, "Partior दुनिया भर में मनी ट्रांसफर और बैंकों के बीच निपटान को बदलने का एक बेहद महत्वाकांक्षी प्रयास है. यह एक अनूठा दृष्टिकोण है, जहां कई बैंक इस इंडस्ट्री में बदलाव को गति देने के लिए एक साथ आए हैं."

2021 में स्थापित, ब्लॉक-चेन आधारित कंपनी, जो सीमा पार भुगतान और निपटान को सक्षम बनाती है, Project Ubin से उभरी है. Project Ubin सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण और वित्तीय सेवा उद्योग के बीच एक साझेदारी है.

फर्म वित्तीय संस्थानों और उनके ग्राहकों के लिए लिक्विडिटी मूवमेंट की सुविधा प्रदान करते हुए निपटान में देरी, सीमित लेनदेन पारदर्शिता और उच्च परिचालन लागत जैसी उद्योग की अक्षमताओं से निपटने का प्रयास करती है.

Jump Trading Group के सौरभ शर्मा ने कहा, "Partior की ग्लोबल यूनिफाइड लेजर टेक्नोलॉजी इस इंडस्ट्री की मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण है और इसमें वैश्विक स्तर पर लेनदेन को संसाधित करने के तरीके को फिर से परिभाषित करने की क्षमता है."

Partior का उपयोग लंदन, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट और हांगकांग जैसे वित्तीय बाजारों में प्रमुख बैंकों द्वारा किया जाता है. इसके उपयोगकर्ताओं में DBS, JP Morgan, Standard Chartered, Siemens और iFAST Financial शामिल हैं.

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
Arya.ag ने Blue Earth Capital की अगुवाई में हासिल की $29 मिलियन की फंडिंग