गौतम अडानी की सभी 10 कंपनियों का आया रिजल्ट, अडानी एंटरप्राइजेज ने बनाया रेकॉर्ड, उछला शेयर
पिछले कुछ दिनों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर तेजी से गिर रहे थे, लेकिन अब उनकी कंपनियों के शेयर तेजी से चढ़े हैं. ये सब हो रहा है उनकी तमाम कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों की वजह से. आइए जानते हैं किस कंपनी को मुनाफा हुआ और कौन नुकसान में रही.
जब से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आई है, तब से गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. इन दिनों में गौतम अडानी को 120 अरब डॉलर से भी अधिक का नुकसान हुआ. इस रिपोर्ट की वजह से जो गौतम अडानी कभी अमीरों की लिस्ट (World Billionaire List) में तीसरे नंबर पर हुआ करते थे, अब वह टॉप-20 से भी बाहर हो गए. इसी बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) की तमाम कंपनियों के नतीजे (Adani Group Q3 Results) आने की वजह से किसी के शेयर उछल रहे हैं तो किसी के शेयर गिर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इन नतीजों के चलते गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों की कीमत पर और कितना असर होता है.
1- अडानी एंटरप्राइजेज को तगड़ा मुनाफा
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को तीसरी तिमाही में 820 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि साल भर पहले कंपनी को इसी तिमाही में 11.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी का ऑपरेशन्स हो होने वाला रेवेन्यू 42 फीसदी बढ़ा है और 26,612.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. नतीजे आते ही कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.
2- अडानी टोटल गैस का मुनाफा 17% चढ़ा
अडानी टोटल गैस कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 17 फीसदी बढ़ा है और 150.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल यह करीब 127.60 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 27.2 फीसदी बढ़ा है और 931.8 करोड़ रुपये से चढ़कर 1185.5 करोड़ रुपये हो गया है.
3- अडानी पावर का मुनाफा 96% घटा
गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर के तिमाही नतीजे आ गए हैं. इसके तहत कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 96 फीसदी घटा है. यह मुनाफा 8.7 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी अवधि में 218.5 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 44.8 फीसदी बढ़ा है और 7764.4 करोड़ रुपये रहा. साल भर पहले यह 5360.9 करोड़ रुपये था. अगर पिछली यानी दूसरी तिमाही की बात करें तो उसमें कंपनी का मुनाफा करीब 401.6 फीसदी बढ़ा था और 695.53 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल पहले इस तिमाही में 230.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
4- अडानी ट्रांसमिशन का मुनाफा 78 फीसदी चढ़ा
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अडानी ट्रांसमिशन को 474.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल यह मुनाफा करीब 267 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी का मुनाफा करीब 77.8 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 900.9 करोड़ रुपये था, जो इस साल तीसरी तिमाही में 64 फीसदी बढ़कर 1477.5 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी को इस साल प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के बिजनेस से 3,277.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
5- अडानी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा
गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही का नतीजा आ गया है. दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 103 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. यह पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है. साल भर पहले यह मुनाफा करीब 49 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल कमाई भी 53 फीसदी बढ़कर 2258 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल तीसरी तिमाही में यह 1471 करोड़ रुपये था.
6- अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 16 फीसदी गिरा
दिसंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट में 16.04 फीसदी गिरा है. तीसरी तिमाही में मुनाफा 1315.54 करोड़ रुपये पर आ गया है। अगर एक साल पहले की समान अवधि से तुलना करें तो कंपनी को करीब 1567.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी को दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से करीब 4786.17 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 17.53 फीसदी बढ़ा है. बता दें कि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की आय 4071.98 करोड़ रुपये थी. इन नतीजों को अनुमान से कमजोर माना जा रहा है.
7- अडानी विल्मर का मुनाफा 16% बढ़ा
अडानी ग्रुप की FMCG कंपनी अडानी विल्मर को दिसंबर तिमाही में 246 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 211 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानी साल भर में कंपनी का मुनाफा करीब 16 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का रेवेन्यू 15,438 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 14,370.92 करोड़ रुपये था.
8- अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 46 फीसदी बढ़ा
अगर अंबुजा सीमेंट के स्टैंडअलोन प्रॉफिट की बात करें तो दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 46 फीसदी बढ़ा है. अब कंपनी का मुनाफा 368.99 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 252.81 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. ऑपरेशंस से होने वाला रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल यह 4,128.5 करोड़ रुपये था, जो अब 3,739.9 करोड़ रुपये हो गया है.
9- एसीसी का मुनाफा 60 फीसदी घटा
अडानी ग्रुप की तरफ से कुछ महीने पहले ही खरीदी गई सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी का मुनाफा करीब 60 फीसदी घटा है. अब कंपनी का मुनाफा 113.19 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 280.85 करोड़ रुपये था. वहीं अनुमान लगाया गया था कि यह 149.46 करोड़ रुपये तक रह सकता है, लेकिन नुकसान और अधिक हुआ है. वहीं दूसरी ओर कंपनी का रेवेन्यू लगभग 7 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल यह 4225.76 करोड़ रुपये था, जो अब 4536.97 करोड़ रुपये हो गया है.
10- एनडीटीवी का मुनाफा 7.5 फीसदी बढ़ा
तीसरी तिमाही में नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड यानी एनडीटीवी का मुनाफा 7.5 फीसदी बढ़ा है. वहीं दूसरी ओर कंपनी का रेवेन्यू सपाट रहा है. कंपनी का रेवेन्यू करीब 0.41 फीसदी घटकर 105.37 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं मुनाफा 7.49 फीसदी बढ़कर 12.91 करोड़ रुपये हो गया है.