दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में खिसके गौतम अडानी, मुकेश अंबानी बाहर हुए
बिल गेट्स को पीछे छोड़कर चौथे पायदान पर छलांग लगाने वाले गौतम अडानी एक बार फिर से लुढ़ककर पाचवें पायदान पर आ गए हैं. हालांकि, उनकी संपत्ति में 1.16 खरब रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही उनकी भी कुल संपत्ति बिल गेट्स के बराबर 92 खरब रुपये हो गई है.
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में तेजी से आगे बढ़ रहे भारतीय अरबपति कारोबारी और अडानी समूह
के मालिक गौतम अडानी अब अकेले भारतीय रह गए हैं. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं.ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, अमेरिकी शेयर बाजार में जारी तेजी से कारण गुरुवार को माइक्रोसॉफ्ट
के फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति में 2.58 अरब डॉलर (2 खरब रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही वह एक बार फिर से दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. अब उनकी कुल संपत्ति 116 अरब डॉलर (92 खरब रुपये) हो गई है.वहीं, पिछले सप्ताह उन्हें पीछे छोड़कर चौथे पायदान पर छलांग लगाने वाले भारतीय कारोबारी गौतम अडानी एक बार फिर से लुढ़ककर पाचवें पायदान पर आ गए हैं. हालांकि, उनकी संपत्ति में 1.46 अरब डॉलर (1.16 खरब रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही उनकी भी कुल संपत्ति बिल गेट्स के बराबर 116 अरब डॉलर (92 खरब रुपये) हो गई है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में दुनिया के सबसे शख्स और स्पेसटेक कंपनी टेस्ला
के फाउंडर एलन मस्क टॉप पर बरकरार हैं और उनकी संपत्ति 4.36 अरब डॉलर (3.46 खरब रुपये) की बढ़ोतरी के साथ 248 अरब डॉलर (196 खरब रुपये) हो गई है.दूसरे स्थान पर अमेजन
के फाउंडर जेफ बेजोस हैं. उनकी संपत्ति 1.36 अरब डॉलर (1 खरब रुपये) बढ़कर 146 अरब डॉलर (116 खरब रुपये) हो गई है. तीसरे स्थान पर लुइस विटन के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. गुरुवार को सबसे अधिक उनकी संपत्ति 5.79 अरब डॉलर (4.6 खरब रुपये) बढ़ी और अब उनकी कुल संपत्ति 143 अरब डॉलर (113 खरब रुपये) हो गई है.दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में 104 अरब डॉलर (82 खरब रुपये) की संपत्ति के साथ लैरी पेज 6वें स्थान, 102 अरब डॉलर (81 खरब रुपये) की संपत्ति के साथ वारेन बफेट 7वें स्थान, 99.4 अरब डॉलर (78 खरब रुपये) की संपत्ति के साथ गूगल
के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन 8वें स्थान, 97.3 अरब डॉलर (77 खरब रुपये) की संपत्ति के साथ स्टीव बालमर 9वें स्थान और 95.5 अरब डॉलर (75.66 खरब रुपये) की संपत्ति के साथ लैरी एलिसन 10वें पायदान पर हैं.मुकेश अंबानी 11वें पायदान पर खिसके
कभी एशिया के सबसे अमीर शख्स रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.5 अरब डॉलर (1.19 खरब रुपये) की बढ़ोतरी के बाद भी, वह 87.2 अरब डॉलर (69 खरब रुपये) की संपत्ति के साथ 11वें पायदान पर खिसक गए हैं.
इस साल फरवरी में अडानी ने अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे. यही नहीं, अडानी इस साल दुनिया में सबसे अधिक संपत्ति इकट्ठा करने वाले कारोबारी बन गए हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून माने जाने वाले अडानी पॉवर, ग्रीन इनर्जी, गैस, पोर्ट्स और अन्य बिजनेस अपने नाम पर चलाते हैं. अडानी दुनिया में ग्रीन इनर्जी के सबसे बड़े प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं और उन्होंने कहा है कि वे रिन्यूबल इनर्जी प्रोडक्ट्स में 70 अरब डॉलर निवेश करना चाहते हैं.
हाल ही में, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और गैडोट समूह के एक संघ ने इजराइल के ‘पोर्ट ऑफ हाइफा’ के संचालन की बोली को जीत लिया है.