गोवा: फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉडरिक ने पेड़ काटे जाने पर मुख्यमंत्री को लिखा खुला पत्र
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को विख्यात फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉडरिक ने मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए अपने गांवों में दो सदी पुराने पेड़ों को काटे जाने को लेकर चिंता जताते हुए खुला खत लिखा है।
सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर एक खुले खत में 59 वर्षीय डिजाइनर ने कहा कि मुख्यमंत्री सावंत ने उन्हें आश्वासन दिया था कि कोलवाले गांव में आम के दो पेड़ों को बचाया जाएगा लेकिन राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना के लिए अब इन्हें काटा जा रहा है।
पूर्व में भी गोवा में कई तरह के सामाजिक आंदोलन का केंद्र रहे रॉडरिक ने कहा,
‘‘ मेरे सामने आपने खुद से लोक निर्माण विकास मंत्रालय को फोन लगाया था और मुझे आश्वासन दिया था कि पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। लेकिन अब उन्होंने पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री सावंत, हम कैसे आप पर विश्वास कर सकते हैं?’’
उन्होंने आगे कहा,
‘‘ कृपया हमारी आवाजों को सुनें और गोवा के साथ अच्छा करें न कि राजमार्ग और तथाकथित प्रगति पर बढ़ें। पूरी ‘बेअदबी’ के साथ हम आप पर कभी विश्वास नहीं कर पाएंगे।’’
पुर्तगाली युग के दो पेड़ों को कोलवाले गांव में काटे जाने का विरोध पहले भी कई स्थानीय लोगों ने किया है। हालांकि सावंत इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 21 अक्तूबर तक पेड़ न काटे जाएं और यथास्थिति बरक़रार रखी जाए। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अदालत में बताया है कि मेट्रो रेल परियोजना के लिए जितनी ज़रूरत थी उतने पेड़ काटे जा चुके हैं।
वहीं आरे के पेड़ काटे जाने का विरोध करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना था कि जो क़दम उठाए गए हैं वो नाकाफ़ी हैं और हरे-भरे पेड़ों को किसी भी हालत में नहीं काटा जाना चाहिए।
आपको बता दें कि आरे के पेड़ काटे जाने का विवाद फिलहाल इस तकनीकी पहलू में फंस गया है कि आरे की ज़मीन जंगल है या नहीं। आगे क्या होगा अब ये सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर निर्भर करेगा।