बेंगलुरु में गूगल कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित, कंपनी ने सभी को घर से काम करने को कहा
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भी बेंगलुरू स्थित अपने ऑफिस में एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि कर दी है।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भी बेंगलुरू स्थित अपने ऑफिस में एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि कर दी है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार गूगल ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा है,
“हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे बेंगलुरु कार्यालय के एक कर्मचारी के COVID-19 से संक्रमित होने का पता चला है। किसी भी लक्षण के नज़र आने के कुछ घंटे पहले वो हमारे बेंगलुरू ऑफिस में था। कर्मचारी तब से कोरांटीन पर है।”
गूगल ने आगे कहा,
"सावधानी बरतते हुए हम बेंगलुरु कार्यालय में कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह रहे हैं। हमने सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह का पालन करते हुए जरूरी एहतियाती कदम उठाए हैं।"
भारत में कोरोना से संबन्धित मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, ये आंकड़ा फिलहाल 75 पार कर चुका है, हालांकि इसमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
कोरोना वायरस ने अब तक 49 सौ से अधिक लोगों की जान ले ली है, जबकि 1 लाख 34 हज़ार से अधिक लोग इससे अभी पीड़ित हैं। चीन के बाद इस वायरस की चपेट में आकर इटली में सबसे अधिक एक हज़ार मौतें हुई हैं।