Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लॉकडाउन से प्रकृति को मिली बड़ी राहत, सहारनपुर से दिखाई पड़ीं हिमालय की चोटियाँ

लॉकडाउन से प्रकृति को मिली बड़ी राहत, सहारनपुर से दिखाई पड़ीं हिमालय की चोटियाँ

Tuesday May 12, 2020 , 2 min Read

देशव्यापी लॉकडाउन से लोगों को भले ही तकलीफ का समान करना पड़ा हो, लेकिन प्रकृति को इससे ख़ासी राहत पहुंची है।

सहारनपुर से हिमालय की चोटियाँ साफ देखी जा रही है।

सहारनपुर से हिमालय की चोटियाँ साफ देखी जा रही है। (चित्र: ट्विटर @rameshpandeyifs)



कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को काबू में करने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से लोगों को तकलीफ़ें जरूर हुई हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रकृति को इस लॉकडाउन के चलते काफी फायदा पहुंचा है। देश और दुनिया में अब प्रकृति से जुड़े वो नज़ारे देखने को मिल रहे हैं, जो सामान्य दिनों शायद कभी संभव ही नहीं थे।


प्रदूषण के स्तर में आई भीषण कमी के चलते अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बार फिर हिमालय की चोटी एकदम साफ देखी गई है। ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।


इंटरनेट पर वायरल इन तस्वीरों को बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक बनर्जी ने अपने कैमरे से क्लिक किया है, जबकि ट्विटर पर इन तस्वीरों को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने अपने हैंडल से शेयर किया है।


आईएफ़एस रमेश पांडे ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “सहारनपुर में आज फिर से बर्फ से ढकी हिमालय की पहाड़ियां दिखाई दीं। तेज आंधी और भारी बारिश के बाद शहर का आसमान साफ था। शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक बनर्जी ने आज दोपहर इन खूबसूरत पलों को कैद किया और साझा किया।”


गौरतलब है कि बीते दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हुईं है, जिसके चलते उधर मौसम काफी साफ हो गया है। लोग इंटरनेट पर इन तस्वीरों की खूब सराहना कर रहे हैं।